ETV Bharat / city

आर्थिक मंदी पर बोली कांग्रेस- प्रयोग के बजाए ठोस कदम उठाए सरकार, RJD ने धन संचय का लगाया आरोप - opposition questiones central govt efforts

आरजेडी का मानना है कि मोदी सरकार के 6 सालों के कार्यकाल में भारत की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. मोदी सरकार अर्थव्यवस्था संभालने में पूरी तरह विफल है.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 3:15 PM IST

पटना: आर्थिक मंदी के दौर में अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के केंद्र सरकार की कोशिशों पर विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है. बिहार में कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा और आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने केंद्र सरकार पर तीखे आरोप लगाए.

आर्थिक मंदी पर विपक्ष के सवाल

कांग्रेस के सवाल
बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा है कि सरकार कई प्रयोग कर रही है. लेकिन, इसमें कितनी सफलता मिलेगी यह कहना मुश्किल है. सरकार को प्रयोग करने के बजाए अर्थव्यवस्था मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार के इन प्रयोगों से अर्थव्यवस्था मजबूत होती है, तो कांग्रेस उसका स्वागत करेगी.

आरजेडी का आरोप
वहीं, आरजेडी का मानना है कि मोदी सरकार के 6 सालों के कार्यकाल में भारत की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. मोदी सरकार अर्थव्यवस्था संभालने में पूरी तरह विफल है. पार्टी नेता विजय प्रकाश भाजपा पर धन संचय करने का आरोप लगा रहे हैं. उनका मानना है कि उद्योगपतियों को मदद के नाम पर दी जाने वाले सरकारी राशियों को बीजेपी अपनी पार्टी को मजबूत करने में खर्च करेगी. आरजेडी नेता ने सवालिया लहजे में कहा कि एक ओर जहां भारत की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा गई है. वहीं, दूसरी ओर पीएम मोदी और उनकी सरकार उद्योगपतियों को सहायता आखिर कैसे दे रही है.

पटना: आर्थिक मंदी के दौर में अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के केंद्र सरकार की कोशिशों पर विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है. बिहार में कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा और आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने केंद्र सरकार पर तीखे आरोप लगाए.

आर्थिक मंदी पर विपक्ष के सवाल

कांग्रेस के सवाल
बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा है कि सरकार कई प्रयोग कर रही है. लेकिन, इसमें कितनी सफलता मिलेगी यह कहना मुश्किल है. सरकार को प्रयोग करने के बजाए अर्थव्यवस्था मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार के इन प्रयोगों से अर्थव्यवस्था मजबूत होती है, तो कांग्रेस उसका स्वागत करेगी.

आरजेडी का आरोप
वहीं, आरजेडी का मानना है कि मोदी सरकार के 6 सालों के कार्यकाल में भारत की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. मोदी सरकार अर्थव्यवस्था संभालने में पूरी तरह विफल है. पार्टी नेता विजय प्रकाश भाजपा पर धन संचय करने का आरोप लगा रहे हैं. उनका मानना है कि उद्योगपतियों को मदद के नाम पर दी जाने वाले सरकारी राशियों को बीजेपी अपनी पार्टी को मजबूत करने में खर्च करेगी. आरजेडी नेता ने सवालिया लहजे में कहा कि एक ओर जहां भारत की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा गई है. वहीं, दूसरी ओर पीएम मोदी और उनकी सरकार उद्योगपतियों को सहायता आखिर कैसे दे रही है.

Intro:केंद्र सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। पिछले दिनों 1 लाख 76 हजार करोड़ रुपए रिजर्व बैंक से केंद्र सरकार ने निकाला। इसके बाद शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बड़े ऐलान किए। आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार 20 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी। इसके अलावा कई ऐसी योजनाएं जो 60% से अधिक पूरी होने के बाद बंद पड़ गई है उसे पूरा करने के लिए भी केंद्र सरकार निवेश करेगी। केंद्र सरकार की इस प्रयासों पर विपक्ष सवाल खड़ा कर रहा है।


Body:बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा का मानना है कि सरकार कई प्रयोग कर रही है। लेकिन इसमें कितनी सफलता मिलेगी यह कहना मुश्किल है। सरकार को प्रयोग करने के बजाए अर्थव्यवस्था मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए थे। अगर सरकार के इन प्रयोगों से अर्थव्यवस्था मजबूत होती है तो कांग्रेस उसका स्वागत करेगी।


Conclusion:वही भाजपा के प्रयोगो पर राजद ने तीखी प्रतिक्रिया दी। राजद का मानना है कि 6 वर्ष की सरकार में भारत की अर्थव्यवस्था लगातार चरमरा गई है। मोदी सरकार अर्थव्यवस्था को संभालने में पूरी तरह विफल है। राजद नेता विजय प्रकाश भाजपा पर धन संचय करने का आरोप लगा रहे है। उनका मानना है कि उद्योगपतियों को सहायता और सहयोग के नाम पर दिए जाने वाले सरकारी राशियों को भाजपा अपने पार्टी को मजबूत करने में खर्च करेगी। विजय प्रकाश आरोप लगाते हैं, कि एक ओर जहां भारत की अर्थव्यवस्था लड़खड़ाए हुई है। वहीं दूसरी ओर नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार आखिर उद्योगपतियों को सहायता कैसे दे रही है। उद्योगपतियों को देने वाली राशि से बड़ा हिस्सा भाजपा को मिलेगा। सरकार देशहित में कोई काम नहीं कर रही है। उन्हें परवाह नहीं है, कि देश में लगातार बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.