पटना: आर्थिक मंदी के दौर में अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के केंद्र सरकार की कोशिशों पर विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है. बिहार में कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा और आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने केंद्र सरकार पर तीखे आरोप लगाए.
कांग्रेस के सवाल
बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा है कि सरकार कई प्रयोग कर रही है. लेकिन, इसमें कितनी सफलता मिलेगी यह कहना मुश्किल है. सरकार को प्रयोग करने के बजाए अर्थव्यवस्था मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार के इन प्रयोगों से अर्थव्यवस्था मजबूत होती है, तो कांग्रेस उसका स्वागत करेगी.
-
'कप्तानी' के बयान पर तेजस्वी का तंज- BJP के नहीं नीतीश कुमार के आदमी हैं सुशील मोदी @yadavtejashwi @RJDforIndia @rjd_chatra @TeamTejashwi @AlokMehtaMP https://t.co/BefLoJtf84
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">'कप्तानी' के बयान पर तेजस्वी का तंज- BJP के नहीं नीतीश कुमार के आदमी हैं सुशील मोदी @yadavtejashwi @RJDforIndia @rjd_chatra @TeamTejashwi @AlokMehtaMP https://t.co/BefLoJtf84
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 14, 2019'कप्तानी' के बयान पर तेजस्वी का तंज- BJP के नहीं नीतीश कुमार के आदमी हैं सुशील मोदी @yadavtejashwi @RJDforIndia @rjd_chatra @TeamTejashwi @AlokMehtaMP https://t.co/BefLoJtf84
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 14, 2019
आरजेडी का आरोप
वहीं, आरजेडी का मानना है कि मोदी सरकार के 6 सालों के कार्यकाल में भारत की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. मोदी सरकार अर्थव्यवस्था संभालने में पूरी तरह विफल है. पार्टी नेता विजय प्रकाश भाजपा पर धन संचय करने का आरोप लगा रहे हैं. उनका मानना है कि उद्योगपतियों को मदद के नाम पर दी जाने वाले सरकारी राशियों को बीजेपी अपनी पार्टी को मजबूत करने में खर्च करेगी. आरजेडी नेता ने सवालिया लहजे में कहा कि एक ओर जहां भारत की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा गई है. वहीं, दूसरी ओर पीएम मोदी और उनकी सरकार उद्योगपतियों को सहायता आखिर कैसे दे रही है.