ETV Bharat / city

दानापुर: बेलगाम ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, मौत - ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा

दानापुर सगुना मोड़ पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक चालक को रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया.

पटना
पटनापटना
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 12:23 PM IST

पटना(दानापुर): जिले में तेज रफ्तार के कहर के कारण एक व्यक्ति की जान चली गई. मामला दानापुर सगुना मोड़ का है. बताया जाता है कि बेलगाम ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

स्थानीय लोगों की मानें तो दानापुर थाना क्षेत्र के खरजां रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर आ रही थी. तभी बाइक चालक उसकी चपेट में आ गया. मृतक की पहचान न्यू गोसाई टोला निवासी जिगल राय के 42 वर्षीय पुत्र जितेंद्र राय के रूप में हुई है. मंगलवार की देर रात वह सगुना मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती अपने परिजन को खाना पहुंचा कर बाइक से घर वापस लौटा रहा था. तभी ट्रैक्टर ने उसे धक्का मार दिया.

परिजनों में मातम
मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई. यातायात थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया गया है. परिजनों के बयान पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. बता दें कि दानापुर में बड़े वाहन ट्रक- ट्रैक्टर रात में बेलगाम हो जाते हैं, जिसकी वजह से रात 9 बजे के बाद आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं. पुलिस भी सड़क पर नहीं नजर आती है. जिसका खामियाजा दोपहिया वाहन चालकों को भुगतना पड़ता है.

पटना(दानापुर): जिले में तेज रफ्तार के कहर के कारण एक व्यक्ति की जान चली गई. मामला दानापुर सगुना मोड़ का है. बताया जाता है कि बेलगाम ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

स्थानीय लोगों की मानें तो दानापुर थाना क्षेत्र के खरजां रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर आ रही थी. तभी बाइक चालक उसकी चपेट में आ गया. मृतक की पहचान न्यू गोसाई टोला निवासी जिगल राय के 42 वर्षीय पुत्र जितेंद्र राय के रूप में हुई है. मंगलवार की देर रात वह सगुना मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती अपने परिजन को खाना पहुंचा कर बाइक से घर वापस लौटा रहा था. तभी ट्रैक्टर ने उसे धक्का मार दिया.

परिजनों में मातम
मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई. यातायात थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया गया है. परिजनों के बयान पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. बता दें कि दानापुर में बड़े वाहन ट्रक- ट्रैक्टर रात में बेलगाम हो जाते हैं, जिसकी वजह से रात 9 बजे के बाद आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं. पुलिस भी सड़क पर नहीं नजर आती है. जिसका खामियाजा दोपहिया वाहन चालकों को भुगतना पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.