ETV Bharat / city

मसौढ़ी में छठे चरण के पंचायत चुनाव का नामांकन शुरू, पहले दिन उम्मीदवारों की उमड़ी भीड़ - पंचायत चुनाव के छठे चरण का नामांकन

बिहार पंचायत चुनाव के छठे चरण के चुनाव को लेकर मसौढ़ी प्रखंड में नामकंन शुरू हो चुका है. नामकंन को लेकर आठ कांउटर बनाये गये है. सभी कांउटर पर मजिस्ट्रेट और एआरओ की प्रतिनियुक्ति की गई है.

छठे चरण के पंचायत चुनाव के लिए नामांकन शुरु
छठे चरण के पंचायत चुनाव के लिए नामांकन शुरु
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 6:14 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 6:37 PM IST

पटना: बिहार पंचायत चुनाव 2021 (Bihar Panchayat Election) के छठे चरण के चुनाव को लेकर मसौढ़ी प्रखंड (Masaudi Block in Patna) में नामकंन शुरू (Nomination Started in Masaudi block) हो चुका है. सभी कांउटर पर दो पंचायतों का विभिन्न सभी पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल कराये जायेंगे. पद स्तरीय काउंटर की व्यवस्था नहीं की गई है. भीड़ नियंत्रण करने के लिए मसौढ़ी में सभी काउंटर पर सभी पदों के लिए नामकंन लिये जायेंगे.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: दोनों पैरों से दिव्यांग महिला पहुंची नामांकन कराने, कहा- जन सेवा का है जुनून

दरअसल, पटना जिला के मसौढ़ी प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर नामकंन मंगलवार से शुरू हो चुका है. 11 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी, नामकंन को लेकर आठ कांउटर बनाये गये हैं. सभी कांउटर पर दो पंचायतों का विभिन्न सभी पदों के लिए नामकंन पत्र दाखिल कराये जायेंगे. आठ एआरओ और चार मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है.

देखें वीडियो

नामाकंन को लेकर पहले ही दिन भारी संख्या में उम्मीदवारों की भीड़ उमड़ी हुई है. इस बार महिला उम्मीदवारों की भीड़ ज्यादा है. वहीं, पुनपुन प्रखंड में भी मंगलवार से नामाकंन शुरू हो चुका है. पुनपुन में नामाकंन को लेकर नौ कांउटर बनाये गये है. सभी पदों के लिए अलग-अलग कांउटर बनाये गये हैं. मसौढ़ी में कुल 17 पंचायतों और पुनपुन में 13 पंचायतों में चुनाव है.

ये भी पढ़ें- चुनाव जीतने के लिए कुछ भी करेगा! छपरा में 'बोलेरो डांस'... आपने देखा क्या

बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग ने द्वारा इस बार प्रत्याशियों को ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया से राहत दी है. चतुर्थ चरण में ऑनलाइन नामांकन पत्र का लाभ लेते हुए पटना में 410 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है जिनमें से 141 प्रत्याशियों के द्वारा ऑनलाइन दाखिल किए गए नामांकन पत्र को निर्वाचित पदाधिकारी के समक्ष भौतिक रूप से जमा भी करा दिया गया है.

पंचम चरण में एक अक्टूबर तक 24,643 नामांकन पत्र विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशियों ने दाखिल किया है जिसमें 8787 पुरुष प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. 9425 महिला प्रत्याशियों ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है. 24643 नामांकन पत्रों में ग्राम पंचायत सदस्य के लिए

राजधानी में 14492 ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए, 1723 पंचायत समिति सदस्य पद के लिए, 2001 कचहरी पद के लिए, 4604 ग्राम कचहरी सरपंच के लिए 1521 तथा जिला परिषद सदस्य पद के लिए 302 नामांकन पत्र दाखिल किया गया है.

ये भी पढ़ें- बिहार PHQ का निर्देश- 'मतदान के दौरान सभी SP और SSP करेंगे पेट्रोलिंग'

ये भी पढ़ें- बिना वाहन पास के निवर्तमान मुखिया 'मां' का प्रचार कर रहा था बेटा.. आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज

पटना: बिहार पंचायत चुनाव 2021 (Bihar Panchayat Election) के छठे चरण के चुनाव को लेकर मसौढ़ी प्रखंड (Masaudi Block in Patna) में नामकंन शुरू (Nomination Started in Masaudi block) हो चुका है. सभी कांउटर पर दो पंचायतों का विभिन्न सभी पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल कराये जायेंगे. पद स्तरीय काउंटर की व्यवस्था नहीं की गई है. भीड़ नियंत्रण करने के लिए मसौढ़ी में सभी काउंटर पर सभी पदों के लिए नामकंन लिये जायेंगे.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: दोनों पैरों से दिव्यांग महिला पहुंची नामांकन कराने, कहा- जन सेवा का है जुनून

दरअसल, पटना जिला के मसौढ़ी प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर नामकंन मंगलवार से शुरू हो चुका है. 11 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी, नामकंन को लेकर आठ कांउटर बनाये गये हैं. सभी कांउटर पर दो पंचायतों का विभिन्न सभी पदों के लिए नामकंन पत्र दाखिल कराये जायेंगे. आठ एआरओ और चार मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है.

देखें वीडियो

नामाकंन को लेकर पहले ही दिन भारी संख्या में उम्मीदवारों की भीड़ उमड़ी हुई है. इस बार महिला उम्मीदवारों की भीड़ ज्यादा है. वहीं, पुनपुन प्रखंड में भी मंगलवार से नामाकंन शुरू हो चुका है. पुनपुन में नामाकंन को लेकर नौ कांउटर बनाये गये है. सभी पदों के लिए अलग-अलग कांउटर बनाये गये हैं. मसौढ़ी में कुल 17 पंचायतों और पुनपुन में 13 पंचायतों में चुनाव है.

ये भी पढ़ें- चुनाव जीतने के लिए कुछ भी करेगा! छपरा में 'बोलेरो डांस'... आपने देखा क्या

बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग ने द्वारा इस बार प्रत्याशियों को ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया से राहत दी है. चतुर्थ चरण में ऑनलाइन नामांकन पत्र का लाभ लेते हुए पटना में 410 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है जिनमें से 141 प्रत्याशियों के द्वारा ऑनलाइन दाखिल किए गए नामांकन पत्र को निर्वाचित पदाधिकारी के समक्ष भौतिक रूप से जमा भी करा दिया गया है.

पंचम चरण में एक अक्टूबर तक 24,643 नामांकन पत्र विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशियों ने दाखिल किया है जिसमें 8787 पुरुष प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. 9425 महिला प्रत्याशियों ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है. 24643 नामांकन पत्रों में ग्राम पंचायत सदस्य के लिए

राजधानी में 14492 ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए, 1723 पंचायत समिति सदस्य पद के लिए, 2001 कचहरी पद के लिए, 4604 ग्राम कचहरी सरपंच के लिए 1521 तथा जिला परिषद सदस्य पद के लिए 302 नामांकन पत्र दाखिल किया गया है.

ये भी पढ़ें- बिहार PHQ का निर्देश- 'मतदान के दौरान सभी SP और SSP करेंगे पेट्रोलिंग'

ये भी पढ़ें- बिना वाहन पास के निवर्तमान मुखिया 'मां' का प्रचार कर रहा था बेटा.. आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज

Last Updated : Oct 5, 2021, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.