पटना: वर्तमान में नगर विकास एवं आवास विभाग के कार्यालय कई जगहों पर कार्यरत हैं. जिसमें प्रमुख रूप से विकास भवन अवस्थित नया सचिवालय में कई कमरों का उपयोग किया जा रहा है. हड़ताली मोड़ पर अवस्थित इंदिरा भवन तथा पंत भवन में भी अलग-अलग फ्लोर पर नगर विकास एवं आवास विभाग का कार्यालय है.
शास्त्री नगर में अवस्थित बिहार राज्य भवन निर्माण निगम के भवन में भी पटना महानगर क्षेत्र पदाधिकारी का कार्यालय है. जगह की कमी के कारण इन कार्यालयों को अलग अलग रखा गया था. जिससे कार्यों का निष्पादन करने में कई तरह की समस्याएं आती थीं. उन समस्याओं को दूर करने के लिए सभी कार्यालयों को एक स्थल पर लाने में नगर विकास एवं आवास विभाग के पदाधिकारी जुटे हुए हैं.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-03-selection-of-site-for-city-development-housing-department-office-news-dry-7205536_20032021211004_2003f_1616254804_492.jpg)
पढ़ें: ऑनलाइन जवाब पर कड़ाई से नाराज हो रहे मंत्री, बीजेपी के नेता ही विधानसभा अध्यक्ष को दिखा रहे आंख
बोरिंग रोड पानी टंकी एन कॉलेज के पीछे होना है भवन का निर्माण
नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत 142 नगर निकाय के अलावा मार्च महीने में 117 नए नगर निकायों का गठन किया गया है, साथ ही कई नगर पंचायतों को नगर परिषद में तब्दील किया गया एवं कई नगर परिषद को नगर निगम में बदला गया. इन सभी नगर निकायों के विकास के लिए नगर विकास भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू की गयी है. जिससे एक भवन के नीचे पूरा काम हो सके. इसके लिए G+4 निर्माण कार्य को लेकर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने बोरिंग रोड पानी टंकी एन कॉलेज के पीछे स्थल का निरीक्षण किया. यहीं पर भवन का निर्माण होना है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-03-selection-of-site-for-city-development-housing-department-office-news-dry-7205536_20032021211004_2003f_1616254804_917.jpg)
1 लाख वर्ग फीट क्षेत्रफल पर होगा विकास एवं आवास विभाग का कार्यालय
विकास एवं आवास विभाग के प्रस्तावित कार्यालय का निर्माण 1 लाख वर्ग फीट क्षेत्रफल पर होगा. यह जमीन करीब 2 एकड़ है. इसी भवन से सभी नगर निकायों की मॉनिटरिंग हो सकेगी. इसके लिए विभाग लगातार कार्य में जुटा हुआ है. विभाग के अंतर्गत सभी नगर निकायों के विकास के लिए कई पदों को सृजित किया जा रहा है. नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत दो निदेशालयों का भी गठन किया गया है. उसे क्रियाशील बनाने को लेकर दोनों निदेशालयों में निदेशक, उप निदेशक आदि पदों का सृजन भी किया है.
पढ़ें: तेजस्वी के आरोप पर सुमो का पलटवार- 'बेल पर रहने वाले मंत्रियों को ना बोलें दागी'
नगर विकास एवं आवास विभाग के मुख्यालय में भी नए प्रस्तावों का गठन तथा नए पदों का सृजन भी किया जा रहा है. इस प्रकार नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत पदाधिकारियों एवं कर्मियों की संख्या में वृद्धि होने लगी है. स्वच्छ भारत मिशन एवं अन्य कार्यक्रम में कंसल्टेंट की संख्या बढ़ाने के साथ ही टाउन प्लनिंग से संबंधित कार्यों के लिए कई विशेषज्ञों को रखने का कार्य किया जा रहा है. पटना महानगर के अंतर्गत जोन प्लान एवं मास्टर प्लान इत्यादि को सुचारु रूप से क्रियान्वित किया जा रहा है.
वर्तमान में एन कॉलेज के पीछे परिषद में दो पानी टंकी हुई हैं. पटना नगर निगम के पाटलिपुत्र अंचल कार्यालय को ट्रांसफर स्टेशन एवं कचरा संग्रहण केंद्र बनाया हुआ है. प्रधान सचिव द्वारा निर्देश दिया गया है कि ट्रांसफर स्टेशन एवं कचरा संग्रहण केंद्र को यहां से हटा कर कहीं और शिफ्ट किया जाए.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-03-selection-of-site-for-city-development-housing-department-office-news-dry-7205536_20032021211004_2003f_1616254804_1075.jpg)
स्टेट ऑफ द आर्ट रूप में आधुनिक तकनीकी से सुसज्जित होगा भवन
इस भवन के सभी भागों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे ताकि यहां की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके. निगरानी प्रधान सचिव तथा वरीय पदाधिकारियों के कक्ष में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. साथ ही प्रत्येक कक्ष में इंटरकॉम की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. सभी कमरे कंप्यूटरीकृत होंगे. इस भवन के निर्माण में सुरक्षा हेतु आधुनिक उपकरणों के साथ-साथ भूकंपरोधी एवं आपदा प्रबंधन के प्रावधानों को भी समाहित करने का निर्देश दिया गया है. नगर विकास भवन में नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत वर्तमान में कार्यरत विकास भवन, पंत भवन, इंदिरा भवन एवं शास्त्री नगर में अवस्थित कार्यालयों को एक ही भवन में शिफ्ट किया जाएगा.