पटना: आरजेडी का आज 24वां स्थापना दिवस है. इस सिलसिले में जेडीयू समर्थकों ने पोस्टर लगाकर निशाना साधा है. पार्टी ने राजधानी में कई जगह पोस्टर लगाए है. इन पोस्टर में आरजेडी को जालसाज पार्टी बताया गया है. मंत्री नीरज कुमार ने आरजेडी पर तंज कसा है.
आरजेडी पर तंज
जेडीयू समर्थकों ने जारी पोस्टरों में तेजस्वी यादव को फेलस्वी यादव बताते हुए उनके संपत्ति का ब्यौरा भी दर्ज किया है. पोस्टर को लेकर मंत्री नीरज ने आरजेडी पर तंज कसा. नीरज कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार का अगर साक्षात नमूना देखना हो तो आरजेडी से बेहतर उदाहरण नहीं हो सकता.
'आरजेडी के 24 साल बिहार के लिए काला अध्याय'
मंत्री ने कहा कि आरजेडी के 24 वें स्थापना दिवस पर जिसने भी संपत्ति नामा का पोस्टर लगाया है और पार्टी का नामकरण किया है वह शानदार और जानदार है. नीरज ने कहा कि आरजेडी के 24 साल बिहार के लिए काला अध्याय है. जिस दल का नेता जेल की सलाखों के पीछे हो, पटियाला कोर्ट में दंडवत करता हो, वो दल भ्रष्टाचार की संपत्ति नामा का नमूना है.
जेडीयू-आरजेडी के बीच पोस्टर वार
चुनावी साल में जेडीयू और आरजेडी के बीच लंबे समय से पोस्टर वार हो रहा है. आज आरजेडी के स्थापना दिवस के मौके पर जेडीयू समर्थकों की ओर से पोस्टर लगाए गए हैं इसके जरिए जेडीयू के नेता-मंत्री भी तंज कस रहे हैं.