पटनाः देश भर के स्कूलों में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (National Achievement Survey 2021) 12 नवंबर को होगा. इसको लेकर बिहार सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से भी तैयारी की जा रही है. विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है. इसके तहत चयनित स्कूलों को अपने स्तर से सभी तैयारियों को पूरा करने को लेकर विभाग से मार्गदर्शन भेजा गया है.
इन्हें भी पढ़ें- प्रबंधन इकाइयों के जरिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करेगा बिहार
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण कक्षा 3, 5, 8 और 10 में पढ़ने वाले बच्चों के बीच हर साल कराया जाता है. सर्वेक्षण में चारों कक्षाओं के बच्चों के बीच अलग-अलग जांच आयोजित की जाती है. कक्षा 3 और 5 के बच्चों से संबंधित इलाके में पढ़ाई की भाषा (माध्यम), गणित और पर्यावरण विज्ञान की स्थिति को परखा जाता है. वहीं, कक्षा 8 के बच्चों में भाषा, गणित, विज्ञान और पर्यावरण विज्ञान के बारे में जानकारी के स्तर को परखा जाता है. कक्षा 10 के बच्चों में इन सबों के अलावा अंग्रेजी के स्तर को भी परखा जाता है.
इन्हें भी पढ़ें- स्कूल छोड़ रहे बच्चे, शिक्षा विभाग ने DEO से मांगी विद्यालय में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं की सूची
सर्वे के आधार पर जिला, राज्य और देश स्तर पर बच्चों, स्कूलों की रिपोर्ट जारी की जाती है. इससे सभी स्तरों पर शिक्षा के स्तर के बारे में विस्तृत रिपोर्ट तैयार किया जाता है. इसके आधार पर शिक्षा में कमियों को दूर किया जाता है. साथ ही भविष्य के लिए प्लानिंग (नीति) तैयार होती है.
पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि बिहार के चयनित सरकारी और निजी स्कूलों में सर्वेक्षण होगा. पटना जिले में 196 सरकारी और निजी स्कूलों को इस सर्वेक्षण के लिए चयनित किया गया है. इसमें बच्चे के लर्निंग के लेवल को परखा जायेगा. इसके अलावा स्कूलों में आधारभूत सुविधाओं सहित अन्य मानकों के बारे में बच्चों से जानकारी एकत्रित की जाती है.
वहीं, शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि 12 नवंबर 2021 को राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 के लिए स्कूल निश्चित रूप से समय पर खुले रहेंगे. स्कूलों में सभी शिक्षक, छात्र और कर्मचारी उपस्थित रहेंगे. विद्यालय पूरी तरह साफ-सुथरा और सुव्यवस्थित रखा जाये. जिस कमरे में सर्वेक्षण का काम किया जाएगा, वह कमरा बड़ा, हवादार और रोशनी युक्त हो. साथ ही वर्ग कक्ष में बिजली की व्यवस्था हो. बिजली से चलने वाले सभी उपकरण की व्यवस्था की जाए.
स्कूल में स्वच्छ पेयजल, शौचालय व परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान हो. विद्यालय में अतिरिक्त पेंसिल, पेन की व्यवस्था होगी ताकि आवश्यकता होने पर विद्यार्थियों को अविलंब उपलब्ध कराया जा सके. नेशनल अचीवमेंट सर्वे के लिए संबंधित वर्ग के लिए नियम अनुकूल सेक्शन का चयन और विद्यार्थी का चयन किया जायेगा.
सर्वेक्षण के कार्य में प्रतिनियुक्त फील्ड इन्वेस्टिगेटर और ऑब्जर्वर को पूर्ण सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया गया है. इस सर्वे में शिक्षकों के विषय वस्तु के बारे में समझ और जानकारी के बारे में भी ऑब्जर्वर को पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा विद्यार्थियों के बारे में भी पूरी जानकारी ऑब्जर्वर को दी जाएगी, जिसमें स्कूल के शिक्षक सहयोग करेंगे.
नोट-राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण के बारे में विशेष जानकारी https://nas.education.gov.in पर उपलब्ध है.