ETV Bharat / city

पटना में 4 नशेड़ियों ने युवक को चाकू से गोदकर की हत्या - बिहार में शराबबंदी

पटना में एक युवक की हत्या (Murder Of A Youth In Patna) चार लोगों ने मिलकर कर दी. आरोपी नशेड़ी बताए जा रहे हैं. पहले ये शराब पीकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे. लेकिन जबसे बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) हुई तब से स्मैक का ये नशा करने लगे थे और हमेशा नशे में ही रहते थे. पढ़ें पूरी खबर...

चाकू गोदकर युवक की हत्या
चाकू गोदकर युवक की हत्या
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 7:53 PM IST

पटना: राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना के समनपुरा में (Crime In Patna) घर से बुलाकर एक युवक की निर्मम हत्या (Murder In Patna) कर दी गयी. घटना को अंजाम चार नशेड़ियों ने मिलकर दिया है. फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जबकि अन्य तीन अपराधी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. परिजन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार एक युवक को घर से बुलाया गया था, जब वो वहां पहुंचा तब उसके साथ नशेड़ियों ने पहले लूटपाट की और उसके बाद चाकू से गोद-गोदकर उसकी हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- लखीसराय में युवक की गोली मारकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

चाकू से गोद कर युवक की हत्या : घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी राजा को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि तीन आरोपी अब भी फरार हैं. तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन आरोपियों का पता नहीं चल पाया है. घटना का कारण पुरानी दुश्मनी बताया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

एक आरोपी गिरफ्तार : जानकारी के अनुसार चारों अपराधी स्मैक का नशा करते हैं और हमेशा ही नशे में रहते हैं. बताया जा रहा है कि पहले शराब पीकर इलाके में गैंग बनाकर चलते थे. लेकिन जब से शराब बंद हुआ तब से इन्हें स्मैक पीने की लत लग गई और ये स्मैक पीकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगे थे. परिजनों ने चारों युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

पटना: राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना के समनपुरा में (Crime In Patna) घर से बुलाकर एक युवक की निर्मम हत्या (Murder In Patna) कर दी गयी. घटना को अंजाम चार नशेड़ियों ने मिलकर दिया है. फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जबकि अन्य तीन अपराधी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. परिजन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार एक युवक को घर से बुलाया गया था, जब वो वहां पहुंचा तब उसके साथ नशेड़ियों ने पहले लूटपाट की और उसके बाद चाकू से गोद-गोदकर उसकी हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- लखीसराय में युवक की गोली मारकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

चाकू से गोद कर युवक की हत्या : घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी राजा को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि तीन आरोपी अब भी फरार हैं. तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन आरोपियों का पता नहीं चल पाया है. घटना का कारण पुरानी दुश्मनी बताया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

एक आरोपी गिरफ्तार : जानकारी के अनुसार चारों अपराधी स्मैक का नशा करते हैं और हमेशा ही नशे में रहते हैं. बताया जा रहा है कि पहले शराब पीकर इलाके में गैंग बनाकर चलते थे. लेकिन जब से शराब बंद हुआ तब से इन्हें स्मैक पीने की लत लग गई और ये स्मैक पीकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगे थे. परिजनों ने चारों युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.