पटना: मसौढ़ी में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. ऐसे में अब उद्घाटन की तैयारी में प्रशासन जुटा है. वहीं, मंगलवार को सांसद रामकृपाल यादव तैयारी का जायजा लेने के लिए मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में पहुंचे हैं. सभी चिकित्सकों और चिकित्सा प्रभारी से मिलकर उन्हें कई दिशा-निर्देश भी दिए.
बताया जाता है कि एनएचएआई की ओर से यह ऑक्सीजन प्लांट बनाया जा रहा है. प्लांट की न्यूनतम क्षमता 960 लीटर प्रति मिनट है, जो वातावरण से सीधे ऑक्सीजन लेकर पीएसए टेक्नोलॉजी के माध्यम से मेडिकल ऑक्सीजन तैयार करेगा.
ये भी पढें: भागलपुर: JLNMCH में ऑक्सीजन प्लांट का काम पूरा, सप्लाई जल्द
पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज अनुमंडल अस्पताल पहुंचे, जहां पर ऑक्सीजन प्लांट एवं तैयार हो रहे पाइपलाइन का जायजा लिया. वहीं, इसके विधिवत उद्घाटन की भी तैयारी का भी जायजा लेते हुए चिकित्सा प्रभारी से चर्चा की गई. ऐसे अब बहुत जल्द पूरे मसौढ़ी वासियों को ऑक्सीजन की सुचारू व्यवस्था अनुमंडल अस्पताल से मिलेगी.