ETV Bharat / city

दिल्ली अग्निकांड पर LJP सांसद प्रिंस राज ने जताया शोक, कहा- मामले की हो ठीक से जांच - सांसद प्रिंस राज और विधायक राजू तिवारी एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे

लोजपा के नेता प्रिंस राज और राजू तिवारी ने अस्पताल में भर्ती बिहार के मजदूरों का हाल-चाल जाना और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. मौके पर सांसद प्रिंस राज ने कहा कि जो हुआ वो सही नहीं था.

सांसद प्रिंस राज और विधायक राजू तिवारी
सांसद प्रिंस राज और विधायक राजू तिवारी
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 11:51 PM IST

पटना/नई दिल्ली: रविवार को तड़के 5 बजे दिल्ली के फिल्मिस्तान अनाज मंडी में भीषण आग लग गई. इस हादसे में हताहत लोगों में ज्यादातर बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं. ऐसे में प्रदेश के नेता बारी-बारी से बिहार के पीड़ितों से मिलने पहुंच रहे हैं. सूचना के बाद समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज और विधायक राजू तिवारी एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे.

लोजपा के नेता प्रिंस राज और राजू तिवारी ने अस्पताल में भर्ती बिहार के मजदूरों का हाल-चाल जाना और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. मौके पर सांसद प्रिंस राज ने कहा कि जो हुआ वो सही नहीं था. कोई इंसान रोजी-रोटी के लिए अपना घर छोड़ता है. ऐसे में वो जहां जाता है उस सरकार की जिम्मेदारी है उनकी सुरक्षा तय करना.

सांसद प्रिंस राज और विधायक राजू तिवारी का बयान

केजरीवाल सरकार कराए जांच- प्रिंस राज
मौके पर प्रिंस राज ने कहा कि अस्पताल आने से पहले वे घटनास्थल पर गए थे. वहां जिस तरह की संकीर्ण गलियां और तारों का जंजाल हैं, उससे ऐसे हादसे के पूरे आसार बनते हैं. सरकार की लापरवाही के कारण ही हादसा हुआ है, जांच के बाद केजरीवाल सरकार को रिपोर्ट सार्वजनिक करनी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि पूरी दिल्ली में सरकार ऐसी जगहों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली अग्निकांड: मरने वाले 43 लोगों में से 28 की हुई पहचान, 21 बिहार के निवासी

गोविंदगंज विधायक ने जताया दुख
विधायक राजू तिवारी ने भी हादसे पर गहरा दुख जताया. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. वहीं, लोजपा के सभी जिलाध्यक्षों को फोन कर पीड़ित परिवारों तक सहायता और सूचना पहुंचाने का निर्देश दिया गया है. पीड़ित परिजनों को यहां तक पहुंचाने और शवों को यहां से घर ले जाने में लोजपा पूरी मदद करेगी.

पटना/नई दिल्ली: रविवार को तड़के 5 बजे दिल्ली के फिल्मिस्तान अनाज मंडी में भीषण आग लग गई. इस हादसे में हताहत लोगों में ज्यादातर बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं. ऐसे में प्रदेश के नेता बारी-बारी से बिहार के पीड़ितों से मिलने पहुंच रहे हैं. सूचना के बाद समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज और विधायक राजू तिवारी एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे.

लोजपा के नेता प्रिंस राज और राजू तिवारी ने अस्पताल में भर्ती बिहार के मजदूरों का हाल-चाल जाना और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. मौके पर सांसद प्रिंस राज ने कहा कि जो हुआ वो सही नहीं था. कोई इंसान रोजी-रोटी के लिए अपना घर छोड़ता है. ऐसे में वो जहां जाता है उस सरकार की जिम्मेदारी है उनकी सुरक्षा तय करना.

सांसद प्रिंस राज और विधायक राजू तिवारी का बयान

केजरीवाल सरकार कराए जांच- प्रिंस राज
मौके पर प्रिंस राज ने कहा कि अस्पताल आने से पहले वे घटनास्थल पर गए थे. वहां जिस तरह की संकीर्ण गलियां और तारों का जंजाल हैं, उससे ऐसे हादसे के पूरे आसार बनते हैं. सरकार की लापरवाही के कारण ही हादसा हुआ है, जांच के बाद केजरीवाल सरकार को रिपोर्ट सार्वजनिक करनी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि पूरी दिल्ली में सरकार ऐसी जगहों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली अग्निकांड: मरने वाले 43 लोगों में से 28 की हुई पहचान, 21 बिहार के निवासी

गोविंदगंज विधायक ने जताया दुख
विधायक राजू तिवारी ने भी हादसे पर गहरा दुख जताया. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. वहीं, लोजपा के सभी जिलाध्यक्षों को फोन कर पीड़ित परिवारों तक सहायता और सूचना पहुंचाने का निर्देश दिया गया है. पीड़ित परिजनों को यहां तक पहुंचाने और शवों को यहां से घर ले जाने में लोजपा पूरी मदद करेगी.

Intro:फिल्मीस्तान की अनाज मंडी में हुई भीषण आग की घटना में हताहत लोगों में से ज्यादातर बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं और बिहार से जुड़े नेताओं का घायलों से मिलने आने का सिलसिला लगातार जारी है.


Body:नई दिल्ली: बिहार से जुड़े कई नेता सुबह से एलएनजेपी अस्पताल पहुंच चुके हैं और इसी कड़ी में समस्तीपुर से सांसद और बिहार प्रदेश लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष प्रिंस राज पासवान एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे. उनके साथ गोविंदगंज से विधायक राजू तिवारी भी मौजूद थे.

इन दोनों ने यहां भर्ती हुए घायलों से मुलाकात और बातचीत की. बाहर निकल कर ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस घटना में हताहत हुए लोग बिहार के समस्तीपुर, मधुबनी, पूर्णिया, दरभंगा आदि जिलों से हैं.

उन्होंने बताया कि वे इससे पहले घटनास्थल पर भी गए थे और वहां जिस तरह की संकरी गलियां है और जिस तरह तारों का जंजाल है, उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि किस तरह वहां पर आग लगी होगी. उन्होंने इसके लिए स्थानीय सरकार को जिम्मेदार ठहराया.


Conclusion:गोविंदगंज से विधायक राजू तिवारी ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी दलगत स्तर पर भी लोगों के साथ खड़ी है. उन्होंने बताया कि उन्होंने सभी जिला अध्यक्षों को सूचित कर दिया है कि उनके जिले से संबंधित जो लोग हताहत हुए हैं, उनके परिजनों तक सूचना पहुंचाएं और साथ ही यहां से उनके शव ले जाने में भी एलजेपी सहायता करेगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.