पटना/नई दिल्ली: रविवार को तड़के 5 बजे दिल्ली के फिल्मिस्तान अनाज मंडी में भीषण आग लग गई. इस हादसे में हताहत लोगों में ज्यादातर बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं. ऐसे में प्रदेश के नेता बारी-बारी से बिहार के पीड़ितों से मिलने पहुंच रहे हैं. सूचना के बाद समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज और विधायक राजू तिवारी एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे.
लोजपा के नेता प्रिंस राज और राजू तिवारी ने अस्पताल में भर्ती बिहार के मजदूरों का हाल-चाल जाना और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. मौके पर सांसद प्रिंस राज ने कहा कि जो हुआ वो सही नहीं था. कोई इंसान रोजी-रोटी के लिए अपना घर छोड़ता है. ऐसे में वो जहां जाता है उस सरकार की जिम्मेदारी है उनकी सुरक्षा तय करना.
केजरीवाल सरकार कराए जांच- प्रिंस राज
मौके पर प्रिंस राज ने कहा कि अस्पताल आने से पहले वे घटनास्थल पर गए थे. वहां जिस तरह की संकीर्ण गलियां और तारों का जंजाल हैं, उससे ऐसे हादसे के पूरे आसार बनते हैं. सरकार की लापरवाही के कारण ही हादसा हुआ है, जांच के बाद केजरीवाल सरकार को रिपोर्ट सार्वजनिक करनी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि पूरी दिल्ली में सरकार ऐसी जगहों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली अग्निकांड: मरने वाले 43 लोगों में से 28 की हुई पहचान, 21 बिहार के निवासी
गोविंदगंज विधायक ने जताया दुख
विधायक राजू तिवारी ने भी हादसे पर गहरा दुख जताया. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. वहीं, लोजपा के सभी जिलाध्यक्षों को फोन कर पीड़ित परिवारों तक सहायता और सूचना पहुंचाने का निर्देश दिया गया है. पीड़ित परिजनों को यहां तक पहुंचाने और शवों को यहां से घर ले जाने में लोजपा पूरी मदद करेगी.