पटना/नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद कांग्रेस के नेताओं की अलग-अलग राय देखने को मिल रही है. कांग्रेस के कई नेता केंद्र सरकार के इस फैसले का समर्थन कर रहे हैं. वहीं, कुछ इसके विरोध में दिख रहे हैं. वही, दिल्ली के 15 जीआरजी पर कांग्रेस की एक अहम बैठक आयोजित हुई. कांग्रेस की बैठक के दौरान साफ कहा गया है कि केंद्र सरकार ने असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक तरीके से जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाया है. इसका विरोध जारी रहेगा, जन जन तक यह बात पहुंचाई जाएगी. इस बैठक के दौरान महासचिव, प्रदेश प्रभारी, सभी प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस के सभी सांसदों मौजूद रहे.
370 के मुद्दे पर एक हो सबकी राय
वहीं बैठक के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार कांग्रेस के राज्य सभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा की धारा 370 के मुद्दे पर सबकी राय एक होनी चाहिए. बैठक में इसपर बैठक में चर्चा की गई है. उन्होंने बताया कि बैठक में अधिकतर लोग केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ थे. सिंह ने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी का जो संकल्प है. वह सभी को फॉलो करना पड़ेगा. कांग्रेस पार्टी का क्या स्टैंड है. यह बैठक में सभी को बताया गया है. नेताओं का स्टैंड वही होगा जो पार्टी का है. उसका पालन सभी को करना है.
सब अपनी-अपनी बात रखते हैं
वहीं, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने विधानसभा का चुनाव बिहार का अकेले लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने उनको ठगा है. इस पर अखिलेश सिंह ने कहा कि सबकी अपनी पार्टी है. सब अपनी-अपनी बात रखते हैं. जीतन राम मांझी क्यों अलग हो रहे हैं यह तो वही बता सकते है.