ETV Bharat / city

पीपा पुल हादसा: थम गई शहनाई की धुन, पसर गया मातम - passenger vehicle fell from the peepa bridge

पीपा पुल पर हुए हादसे के बाद बाढ़ के राणा बीघा पंचायत में वधू पक्ष के घर मातमी सन्नाटा पसर गया है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. लड़की वालों का कहना है कि उनके घर सालों बाद खुशियां आई थी. उसे भी किसी की नजर लग गई.

पटना
पटना
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 5:17 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 6:28 PM IST

पटना: जिस घर में दो दिन बाद शहनाई की धुन बजनी थी, आज वहां मातमी सन्नाटा पसर गया है. जो कल तक शादी के सोहर गा रहे थे वे आज अपनों के जाने के विलाप कर रहे हैं. जिस युवती की शादी ठीक तीन दिन बाद होनी थी, उसके सारे अरमान इस हादसे ने जमींदोज कर दिए.

यह भी पढ़ें: पटना: पीपा पुल से गंगा नदी में गिरी जीप, 9 की मौत, कई लापता, मृतकों के परिजन को मुआवजा

26 अप्रैल को होनी थी शादी
दरअसल, बाढ़ प्रखंड के राणा बीघा पंचायत के स्वर्गीय हरिवंश सिंह और सरोज देवी की पुत्री नीतू की शादी दानापुर के चित्रकूट नगर निवासी मदन सिंह के पुत्र राकेश कुमार सिंह से आगामी 26 अप्रैल को तय थी. दो दिन पहले ही तिलक हुआ था. लड़के वाले अपने पैतृक गांव अकिलपुर से तिलक समारोह संपन्न होने के बाद वापस दानापुर चित्रकूट नगर लौट रहे थे. तभी दानापुर में पीपा पुल पर उनकी वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में पलट गई. इस हादसे में 9 लोगों की जान चली गई. जिस कारण वधू पक्ष के घर भी मातमी सन्नाटा पसर गया.

पटना
घर में पसरा मातम.

सालों बाद घर में आई थी खुशियां
घटना पर लड़की के चाचा उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि घर में कई साल बाद खुशियां आई थी. वो भी अचानक इस कदर मातम में बदल जाएगी हमने सोचा भी नहीं था. भाई के नहीं रहने पर भी हम बडे़ धूमधाम से शादी का आयोजन कर रहे थे. पंडाल सज चुका था. सारा इंतजाम पूरा हो गया था. रिश्तेदारों के आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका था. लेकिन यह अनहोनी हो गई. उन्होंने कहा कि हम सभी भी अकिलपुर से तिलक समारोह होने के बाद लौट गए. कुछ देर बाद इसकी जानकारी मिली. वहीं, घटना के बाद युवती का रो-रोकर बुरा हाल है.

पटना
घर के उपर पंडाल बनाने की थी तैयारी.

पटना: जिस घर में दो दिन बाद शहनाई की धुन बजनी थी, आज वहां मातमी सन्नाटा पसर गया है. जो कल तक शादी के सोहर गा रहे थे वे आज अपनों के जाने के विलाप कर रहे हैं. जिस युवती की शादी ठीक तीन दिन बाद होनी थी, उसके सारे अरमान इस हादसे ने जमींदोज कर दिए.

यह भी पढ़ें: पटना: पीपा पुल से गंगा नदी में गिरी जीप, 9 की मौत, कई लापता, मृतकों के परिजन को मुआवजा

26 अप्रैल को होनी थी शादी
दरअसल, बाढ़ प्रखंड के राणा बीघा पंचायत के स्वर्गीय हरिवंश सिंह और सरोज देवी की पुत्री नीतू की शादी दानापुर के चित्रकूट नगर निवासी मदन सिंह के पुत्र राकेश कुमार सिंह से आगामी 26 अप्रैल को तय थी. दो दिन पहले ही तिलक हुआ था. लड़के वाले अपने पैतृक गांव अकिलपुर से तिलक समारोह संपन्न होने के बाद वापस दानापुर चित्रकूट नगर लौट रहे थे. तभी दानापुर में पीपा पुल पर उनकी वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में पलट गई. इस हादसे में 9 लोगों की जान चली गई. जिस कारण वधू पक्ष के घर भी मातमी सन्नाटा पसर गया.

पटना
घर में पसरा मातम.

सालों बाद घर में आई थी खुशियां
घटना पर लड़की के चाचा उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि घर में कई साल बाद खुशियां आई थी. वो भी अचानक इस कदर मातम में बदल जाएगी हमने सोचा भी नहीं था. भाई के नहीं रहने पर भी हम बडे़ धूमधाम से शादी का आयोजन कर रहे थे. पंडाल सज चुका था. सारा इंतजाम पूरा हो गया था. रिश्तेदारों के आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका था. लेकिन यह अनहोनी हो गई. उन्होंने कहा कि हम सभी भी अकिलपुर से तिलक समारोह होने के बाद लौट गए. कुछ देर बाद इसकी जानकारी मिली. वहीं, घटना के बाद युवती का रो-रोकर बुरा हाल है.

पटना
घर के उपर पंडाल बनाने की थी तैयारी.
Last Updated : Apr 23, 2021, 6:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.