पटनाः बिहार के पटना (Patna) में मीठापुर से यारपुर के बीच बनाए जा रहे आरओबी (Railway Overbridge) का डेडलाइन पिछले एक साल से बदल रहा है. 1 वर्ष से रेलवे अधिकारियों की तरफ से डेडलाइन पर डेडलाइन मिल रहा है. एक गडर के डिजाइन के कारण निर्माण अधर में पड़ा हुआ है. नवंबर 2021 में इस आरओबी का निर्माण हो जाना था, लेकिन डिजाइन अप्रूवल नहीं होने के कारण इस साल भी मीठापुर आरओबी का निर्माण अधूरा पड़ा रहेगा.
यह भी पढ़ें- गया जंक्शन के पास कई सालों नहीं बन सका रेल ओवरब्रिज, साल 2021 में अबतक 50 से अधिक लोगों की हो चुकी है मौत
बता दें कि गया गुमटी के पास में रेलवे ट्रैक के ऊपर जोड़ने में 2 वर्ष से अधिक का वक्त लग चुका है. लेकिन राजधानी के मध्य इलाके के लिए लाइफलाइन साबित होने वाले इस आरओबी का निर्माण गडर के डिजाइन के कारण फंसा पड़ा हुआ है. आरओबी का निर्माण पूरा हो जाने के बाद शहर के यारपुर गर्दनीबाग, अनिसाबाद तक के लिए इस फ्लाईओवर से ऐसे लोगों को फायदा होगा.
गया गुमटी के पास ट्रेन गुजरने के समय रेलवे फाटक बंद होने के कारण घंटों लोगों को इंतजार करना पड़ता है. साथ ही वहां पर आसपास के अस्पतालों में पहुंचने वाले मरीजों को भी इसका सामना करना पड़ता है. हर दिन लाखों लोग मीठापुर-गया गुमटी के पास से आवागमन करते हैं. जिनको घंटों फजीहत झेलनी पड़ती है. इस फ्लाईओवर के बन जाने से बाईपास से सीधी कनेक्टिविटी सचिवालय, पटना जंक्शन की तरफ हो पाएगी. जिससे लोगों को जाम से भी निजात मिलेगा.
2 वर्षों से गडर के डिजाइन में फंसे फ्लाईओवर के निर्माण में देरी होने की संभावना है. ईटीवी भारत प्रमुखता से मीठापुर रेलवे ब्रिज का मामला उठाता रहा है. हाल के दिनों में स्थानीय लोग जाम से निजात पाने को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं. लेकिन आला अधिकारी की तरफ से इस ब्रिज के निर्माण को लेकर कोई सुधि नहीं ली जा रही है.
'तकनीकी दिक्कत का हल निकाला जा रहा है. चेन्नई के निजी कंपनी को गडर का डिजाइन बनाने को दिया गया है.' -राजेश कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेल
'कई सालों से इस ब्रिज का लोगों का इंतजार है. सबसे ज्यादा समस्या यहां के स्थानीय लोगों को जाम से होती है. ऐसे में सरकार और अधिकारी से अपील है कि इस ब्रिज को बनाने को लेकर ध्यान दें. इसके बन जाने से सब्जी मंडी में आने वाले बड़े-बड़े व्यापारियों के भी काफी लाभ मिलेगा. लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा.' -मनोज राय, मीठापुर निवासी
'यहां पर कई स्कूल हैं और स्कूल होने के साथ-साथ यहां पर बड़े-बड़े एग्जाम सेंटर भी हैं. एग्जाम के दिन बच्चों को पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. चारों तरफ से रास्ता ब्लॉक हो जाता है. एक तो सब्जी मंडी में चारों तरफ से बड़े-बड़े ट्रक लगे रहते हैं, जिससे कि माल उतरता रहता है और जाम के कारण समय पर बच्चे नहीं पहुंच पाते हैं. अगर इस आरओबी का निर्माण सरकार जल्द करा देती है तो यहां के आसपास के लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा. साथ ही साथ पूरे पटना वासी को एक स्थान से दूसरे स्थान आने जाने में काफी लाभ मिलेगा.' -गणेश प्रसाद, शिक्षक
यह भी पढ़ें- पटना: मीठापुर आरओबी से मेहुली हॉल्ट तक एलिवेटेड रोड के लिए 1030 करोड़ स्वीकृत
नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप