ETV Bharat / city

Patna News: दो दिनों से लापता युवक का शव मिलने से लोगों में आक्रोश, सड़क पर शव रखकर लगाया जाम - People blocked the road

पटना (Patna) के बिहटा में दो दिनों से लापता युवक का शव मिलने के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. गुस्साए लोगों ने सड़क पर आगजनी की. लोगों ने मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की. पढ़ें पूरी खबर.

पटना
पटना
author img

By

Published : Aug 22, 2021, 9:49 PM IST

पटना: राजधानी पटना (Patna) से सटे बिहटा में इलेक्ट्रीशियन वरुण ठाकुर की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बिहटा-शिवाला मुख्य मार्ग के विशंभरपुर गांव के पास शव को रखकर आगजनी कर जाम लगा दिया. लोगों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या (Murder) का आरोप लगाते हुए वारदात में शामिल आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की. इसके साथ ही मृतक के परिवार को मुआवजा राशि देने की भी मांग की.

ये भी पढ़ें- Patna Crime News: दो दिनों से लापता युवक का शव बरामद, 36 घण्टे में 4 हत्याओं से सनसनी

आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की. लोगों का कहना है कि पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है. अपराधी खुलेआम हत्या कर रहे हैं. वहीं, इन दिनों बिहटा का माहौल बेहद खराब हो गया है. ऐसी स्थिति में अगर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है, तो अपराधी के हौसले और बुलंद हो जाएंगे.

देखें रिपोर्ट

जाम की सूचना मिलने के बाद बिहटा पुलिस मौके पर पहुंची और तकरीबन 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम को हटाया गया. वहीं, मृतक के परिजनों को अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. जिसके बाद लोगों ने शव को सड़क से हटाकर अंतिम संस्कार के लिए ले गए और यातायात चालू हुआ.

ये भी पढ़ें- ज्वेलरी दुकान में हुई लूट और दुकानदार की हत्या का खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार

दरअसल, बिहटा थाना क्षेत्र के पतसा गांव निवासी वरुण ठाकुर पिछले दो दिनों से घर से लापता था. वो घर से बोलकर गया था कि ईएसआईसी अस्पताल जा रहा हूं, लेकिन वो अस्पताल नहीं पहुंचा. वहीं, दो दिन के बाद रविवार को दोपहर बिहटा एयरफोर्स स्टेशन के पास उसका क्षत-विक्षत शव मिला. उसकी आंखें भी निकाल ली गयी थीं. जिसके बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

बताया जाता है कि हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए झाड़ियों के पीछे फेंक दिया गया था. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. 30 वर्षीय वरुण कुमार ईएसआईसी हॉस्पिटल में इलेक्ट्रीशियन का काम करता था.

मृतक के परिजनों ने बताया कि वरुण कुमार 3 दिन पहले शाम को ड्यूटी के लिए घर से निकला था. लेकिन रविवार को शव मिलने की सूचना मिली. गौरतलब है कि बिहटा में पिछले 40 घंटे में चार हत्या के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन किसी भी मामले में अब तक पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है. जिसके कारण स्थानीय लोगों में खौफ है.

ये भी पढ़ें- पटनाः जग्गू चौधरी हत्याकांड मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, आपसी रंजिश में हुई थी हत्या

पटना: राजधानी पटना (Patna) से सटे बिहटा में इलेक्ट्रीशियन वरुण ठाकुर की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बिहटा-शिवाला मुख्य मार्ग के विशंभरपुर गांव के पास शव को रखकर आगजनी कर जाम लगा दिया. लोगों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या (Murder) का आरोप लगाते हुए वारदात में शामिल आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की. इसके साथ ही मृतक के परिवार को मुआवजा राशि देने की भी मांग की.

ये भी पढ़ें- Patna Crime News: दो दिनों से लापता युवक का शव बरामद, 36 घण्टे में 4 हत्याओं से सनसनी

आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की. लोगों का कहना है कि पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है. अपराधी खुलेआम हत्या कर रहे हैं. वहीं, इन दिनों बिहटा का माहौल बेहद खराब हो गया है. ऐसी स्थिति में अगर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है, तो अपराधी के हौसले और बुलंद हो जाएंगे.

देखें रिपोर्ट

जाम की सूचना मिलने के बाद बिहटा पुलिस मौके पर पहुंची और तकरीबन 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम को हटाया गया. वहीं, मृतक के परिजनों को अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. जिसके बाद लोगों ने शव को सड़क से हटाकर अंतिम संस्कार के लिए ले गए और यातायात चालू हुआ.

ये भी पढ़ें- ज्वेलरी दुकान में हुई लूट और दुकानदार की हत्या का खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार

दरअसल, बिहटा थाना क्षेत्र के पतसा गांव निवासी वरुण ठाकुर पिछले दो दिनों से घर से लापता था. वो घर से बोलकर गया था कि ईएसआईसी अस्पताल जा रहा हूं, लेकिन वो अस्पताल नहीं पहुंचा. वहीं, दो दिन के बाद रविवार को दोपहर बिहटा एयरफोर्स स्टेशन के पास उसका क्षत-विक्षत शव मिला. उसकी आंखें भी निकाल ली गयी थीं. जिसके बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

बताया जाता है कि हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए झाड़ियों के पीछे फेंक दिया गया था. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. 30 वर्षीय वरुण कुमार ईएसआईसी हॉस्पिटल में इलेक्ट्रीशियन का काम करता था.

मृतक के परिजनों ने बताया कि वरुण कुमार 3 दिन पहले शाम को ड्यूटी के लिए घर से निकला था. लेकिन रविवार को शव मिलने की सूचना मिली. गौरतलब है कि बिहटा में पिछले 40 घंटे में चार हत्या के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन किसी भी मामले में अब तक पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है. जिसके कारण स्थानीय लोगों में खौफ है.

ये भी पढ़ें- पटनाः जग्गू चौधरी हत्याकांड मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, आपसी रंजिश में हुई थी हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.