दरभंगा: बिहार के दरभंगा में साइकिल चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने एक बच्चे को बिजली के खंभे में रस्सी से बांध ( Minor child tied In Pole ) दिया. आशंका जताई जा रही है कि उसकी पिटाई भी की गई. मामला लहेरियासराय थाना क्षेत्र के एमएल एकेडमी स्कूल के पास का है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी नहीं बता रही है.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक बच्चे को बिजसी के खंभे से बांधा गया है. वहां कई लोग तमाशबीन बने खड़े हैं. एक व्यक्ति उस बच्चे पर चोरी का आरोप लगा कर उसे गालियां दे रहा है. इस बीच किसी ने घटना का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया.
ये भी पढ़ें- Crime In Darbhanga: बदमाशों ने पंचायत ड्यूटी में तैनात कर्मी को मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती
इस संबंध में चोरी हुई साइकिल के मालिक राजू कुमार ने कहा कि उससे साइकिल मांग कर रंजीत सिंह ले गए थे. अपोलो मैदान में साइकिल रख कर अपना काम करने लगे. इस बीच इस बच्चे ने साइकिल उड़ा ली. वह साइकिल चलाते हुए एमएल एकेडमी स्कूल की तरफ जा रहा था, जहां उसकी नजर अपनी साइकिल चला कर ले जाते बच्चे पर पड़ गई. उसके बाद उसने तफ्तीश की तो पता चला कि बच्चा साइकिल चुरा कर भाग रहा था.
ये भी पढ़ें- वाह रे सुशासन: यहां सर्किल इंस्पेक्टर पत्नी के बदले पति लगाते हैं जनता दरबार
वहीं, साइकिल मांग कर ले जानेवाले रंजीत सिंह ने कहा कि वह जब पोलो मैदान में साइकिल लगा कर काम करने गया, तभी बच्चा साइकिल ले कर उड़ गया. उसने बताया कि जब इसकी खबर उसे मिली तो वह एमएल एकेडमी स्कूल के पास पहुंचा. वहां उन लोगों ने मिल कर बच्चे को बिजली के पोल से बांध दिया. उसने कहा कि इस बच्चे को पुलिस को सौंपा जाएगा. उससे जब पूछा गया कि किस अधिकार के तहत बच्चे को बांधा गया है तो उसने कहा कि इसने चोरी की है. इसलिए बांधा गया है. इसे पुलिस को सौंपा जाएगा.