पटना: बिहार विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव (Bihar Assembly By Election) को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. राजद ने दोनों सीटों (Kusheshwarsthan, Tarapur) पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. इससे कांग्रेस में खासी नाराजगी है. महागठबंधन की इस खींचतान पर भाजपा ने सवाल उठाते हुए हमला किया है.
यह भी पढ़ें- उपचुनाव की 2 सीटों पर RJD- कांग्रेस के बीच रार, पप्पू यादव के आने से मुकाबला होगा दिलचस्प
महागठबंधन में गांठ पड़ चुकी है. उपचुनाव में कांग्रेस और राजद के बीच सहमति नहीं बनी है. राजद, कांग्रेस के लिए सीट छोड़ने को तैयार नहीं है. ऐसे में विवाद बढ़ता जा रहा है. भाजपा ने हालात पर सवाल उठाए हैं.
बिहार में विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं. तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट को लेकर महागठबंधन में महासंग्राम छिड़ा हुआ है. गठबंधन धर्म के खिलाफ जाते हुए राजद ने दोनों सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करने का फैसला लिया है, तो कांग्रेस भी पीछे हटने के लिए तैयार नहीं है.
भाजपा नेता और गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा है कि कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी, क्षेत्रीय पार्टी की बी टीम बनकर रह गई है. मंत्री ने कहा कि इस मुद्दे से भाजपा का कोई लेना देना नहीं है. यह उनका आंतरिक मामला है. लेकिन फिर भी जिस तरीके का व्यवहार राजद कांग्रेस के साथ कर रही है, उससे उनके अस्तित्व पर सवाल खड़ा हो गया है.
यह भी पढ़ें- LJP Symbol Freeze: EC ने चिराग को दिया 'हेलिकॉप्टर', 'सिलाई मशीन' से काम चलाएंगे पारस
"महागठबंधन में जो चलना चाहिए वही चल रहा है. कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है और कोई क्षेत्रीय पार्टी उसे अपने पॉकेट में रखकर घूम रही है. ऐसे में कांग्रेस पॉकेट की पार्टी बनकर रह जाएगी."- प्रमोद कुमार,गन्ना उद्योग मंत्री, बिहार
मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने अगर अभी फैसला नहीं लिया तो सदाकत आश्रम जाने वाला कोई नहीं होगा. प्रमोद कुमार ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है जबकि राजद जैसी क्षेत्रीय पार्टी कांग्रेस को दबाव में रखती है. अगर पार्टी के नेता चुनाव नहीं लड़ेंगे तो उनकी नीतियों को जन जन तक कैसे ले जाया जा सकेगा.
बता दें कि दरभंगा के कुशेश्वरस्थान और मुंगेर के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 2 नवंबर को होगी. NDA की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है. दोनों सीटों पर जेडीयू के प्रत्याशी मैदान में हैं. जेडीयू ने मुंगेर के तारापुर से कुशवाहा कार्ड खेला है. राजीव कुमार सिंह को उम्मीदवार जदयू ने अपना उम्मीदवार बनाया है. मेवालाल चौधरी के दोनों बेटों ने इस पर पूर्व में ही सहमति जता दी थी. ये सीट जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी के निधन से खाली हुई थी.
यह भी पढ़ें- तारापुर में हर्षवर्धन या विनोद सिंह और कुशेश्वरस्थान में अंजू देवी पर दांव लगाएंगे चिराग!
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने जोर देकर कहा है कि राजद को कुशेश्वरस्थान सीट से उम्मीदवार वापस लेना चाहिए अगर वह ऐसा नहीं करती है तो कांग्रेस भी दोनों सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेंगी. हालांकि इस पर अंतिम निर्णय केंद्रीय नेतृत्व को करना है.
यह भी पढ़ें- चुनाव जीतने के लिए कुछ भी करेगा! छपरा में 'बोलेरो डांस'... आपने देखा क्या
इधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि राजद को कुशेश्वरस्थान सीट से उम्मीदवार वापस लेना चाहिए अगर वह ऐसा नहीं करती है तो कांग्रेस भी दोनों सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेंगी. हालांकि इस पर अंतिम निर्णय केंद्रीय नेतृत्व को करना है.
बहरहाल, आरजेडी ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती और तारापुर से अरुण कुमार साह को मैदान में उतारा है. चिराग पासवान भी इन दो सीटों पर अपने प्रत्याशी उतराने वाले हैं. चर्चा है कि जाप के पप्पू यादव भी तारापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. इनके अलावा तमाम निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में ताल ठोकते नजर आएंगे. 8 अक्टूबर तक कौन-कौन चुनावी मैदान में स्थिति साफ हो जाए.