ETV Bharat / city

मंत्री नितिन नवीन का अधिकारियों को निर्देश, कहा- 'पटना-डोभी हाइवे को दिसंबर 2022 तक करें पूरा'

बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Nitin Navin) ने निरीक्षण के बाद पटना-डोभी सड़क को दिसंबर 2022 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया. पढ़ें रिपोर्ट...

author img

By

Published : Oct 4, 2021, 10:50 PM IST

मंत्री नितिन नवीन
मंत्री नितिन नवीन

पटना: बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Nitin Navin) ने पटना से डोभी नेशनल हाइवे का जाय‍जा लिया. एनएचएआई (NHAI) के द्वारा निर्माण कराये जा रहे इस नेशनल हाइवे की समीक्षा भी की. मंत्री नितिन नवीन ने उपस्थित पदाधिकारी एवं संवेदक के साथ इस परियोजना के निर्माण में आ रही कठिनाईयों की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें- बिहार में सभी पुलों का बनाया जा रहा है 'हेल्थ कार्ड', सरकार ने गिनाए ये फायदे

बैठक के दौरान एनएचएआई के द्वारा बताया गया कि कोरोना संक्रमण के कारण कार्य प्रगति पर असर पड़ा है, जिसकी भरपाई की जा रही है. ताकि तय सीमा के अंदर परियोजना को पूर्ण करा लिया जाय. इस पर पथ निर्माण मंत्री ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि इसकी कार्य योजना बनाई जाए और प्रत्‍येक तीन महीने पर कार्य योजना के अनुरूप हुई प्रगति की समीक्षा की जाए. गया में दो मुहान से मिलिट्री छावनी तक 7 किलोमीटर लम्‍बी सड़क बनाने के काम को भी एनएचएआई को दिया गया.

विश्‍व प्रसिद्ध बोध गया मंदिर से दो मुहान तक सड़क को भी चार लेन में परिवर्तित करने का निर्देश दिया गया. नितिन नवीन ने बताया कि बोध गया एक विश्‍वप्रसिद्ध पर्यटन स्‍थल के साथ-साथ भगवान बुद्ध का पूजनीय स्‍थल है, जहां अंतराष्‍ट्रीय पर्यटक आते हैं. इन पयर्टकों के मूलभूत सुविधाओं को ध्‍यान में रखते हुये और बड़ी गाड़ियों के परिचालन के लिये यह आवश्‍यक है कि सड़क का चौड़ीकरण किया जाए. बोध गया पहुंचकर निरंजना नदी के तट को रिवर फ्रंट के रूप में विकसित करने का भी पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को उन्‍होंने निर्देश दिया. उन्‍होंने बताया किया रिवर फ्रंट के विकास से और भी पर्यटक आकर्षित होंगे.

एनएच-83 के सिपारा-मसौढ़ी पथांश की प्रगति पर उन्‍होंने कहा कि प्रगति अपेक्षा‍कृत कम है. उन्‍होंने इस पथांश के संबंध में अलग से कार्य योजना बनाने को कहा और संवेदक को अतिरिक्‍त मानव बल मशीनरी इत्‍यादि का जुटान कर तय सीमा के अंदर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. नितिन नवीन ने कहा कि हर परिस्थिति में पटना-डोभी सड़क का लोकार्पण दिसंबर 2022 तक पूर्ण करा लिया जाए. उन्‍होंने निर्देश देते हुए कहा कि जल्‍द से जल्‍द इस सड़क के निर्माण के लिए जो भी आवश्‍यक कदम उठाना पड़े उसके लिए राज्‍य सरकार के द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान की जाएगी.

पटना: बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Nitin Navin) ने पटना से डोभी नेशनल हाइवे का जाय‍जा लिया. एनएचएआई (NHAI) के द्वारा निर्माण कराये जा रहे इस नेशनल हाइवे की समीक्षा भी की. मंत्री नितिन नवीन ने उपस्थित पदाधिकारी एवं संवेदक के साथ इस परियोजना के निर्माण में आ रही कठिनाईयों की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें- बिहार में सभी पुलों का बनाया जा रहा है 'हेल्थ कार्ड', सरकार ने गिनाए ये फायदे

बैठक के दौरान एनएचएआई के द्वारा बताया गया कि कोरोना संक्रमण के कारण कार्य प्रगति पर असर पड़ा है, जिसकी भरपाई की जा रही है. ताकि तय सीमा के अंदर परियोजना को पूर्ण करा लिया जाय. इस पर पथ निर्माण मंत्री ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि इसकी कार्य योजना बनाई जाए और प्रत्‍येक तीन महीने पर कार्य योजना के अनुरूप हुई प्रगति की समीक्षा की जाए. गया में दो मुहान से मिलिट्री छावनी तक 7 किलोमीटर लम्‍बी सड़क बनाने के काम को भी एनएचएआई को दिया गया.

विश्‍व प्रसिद्ध बोध गया मंदिर से दो मुहान तक सड़क को भी चार लेन में परिवर्तित करने का निर्देश दिया गया. नितिन नवीन ने बताया कि बोध गया एक विश्‍वप्रसिद्ध पर्यटन स्‍थल के साथ-साथ भगवान बुद्ध का पूजनीय स्‍थल है, जहां अंतराष्‍ट्रीय पर्यटक आते हैं. इन पयर्टकों के मूलभूत सुविधाओं को ध्‍यान में रखते हुये और बड़ी गाड़ियों के परिचालन के लिये यह आवश्‍यक है कि सड़क का चौड़ीकरण किया जाए. बोध गया पहुंचकर निरंजना नदी के तट को रिवर फ्रंट के रूप में विकसित करने का भी पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को उन्‍होंने निर्देश दिया. उन्‍होंने बताया किया रिवर फ्रंट के विकास से और भी पर्यटक आकर्षित होंगे.

एनएच-83 के सिपारा-मसौढ़ी पथांश की प्रगति पर उन्‍होंने कहा कि प्रगति अपेक्षा‍कृत कम है. उन्‍होंने इस पथांश के संबंध में अलग से कार्य योजना बनाने को कहा और संवेदक को अतिरिक्‍त मानव बल मशीनरी इत्‍यादि का जुटान कर तय सीमा के अंदर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. नितिन नवीन ने कहा कि हर परिस्थिति में पटना-डोभी सड़क का लोकार्पण दिसंबर 2022 तक पूर्ण करा लिया जाए. उन्‍होंने निर्देश देते हुए कहा कि जल्‍द से जल्‍द इस सड़क के निर्माण के लिए जो भी आवश्‍यक कदम उठाना पड़े उसके लिए राज्‍य सरकार के द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.