पटना: बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह (Bihar Food Supplies Minister Leshi Singh) ने दावा किया है कि नीतीश सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लगातार बिहार में विकास के काम हो रहे हैं. कहीं भी कोई दिक्कत नहीं है, बिहार में एनडीए पूरी तरह से एकजुट (Leshi Singh claims NDA united) है. उन्होंने कहा कि जो लोग यह बात कर रहे हैं कि एनडीए में अंतर्विरोध है, वह गलत दावा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष मनगढ़ंत बातें कर रहा है. जनता ने एनडीए को सरकार चलाने के लिए बहुमत दिया है.
ये भी पढ़ें: 'सर्वदलीय बैठक के लिए सभी दलों की सहमति नहीं मिलना समझ से परे', जातीय जनगणना पर बोले मुकेश सहनी
'जातीय जनगणना पर नीतीश कुमार पहले की स्पष्ट कर चुके हैं. वे इसके पक्षधर हैं. सभी दलों के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री से मिलने गये. वहां मजबूती से बातें रखीं. कह भी बात कही है. पहले भी कह चुके हैं. इसमें हमारी तरफ से या हमारी पार्टी के नेता तरफ कहां कोई दिक्कत है. सरकार चल रही है. आगे भी चलेगी मजबूती से. सरकार चलने में, चलाने में कहीं कोई दिक्कत नहीं है.'-लेसी सिंह, खाद्य आपूर्ति मंत्री, बिहार.
राज्य सरकार करायेगी जातीय जनगणना: उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम लोग सरकार में काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. यह सरकार कार्यकाल पूरा करेगी. उनसे जब पूछा गया कि जातिगत जनगणना और जनसंख्या नियंत्रण कानून में कौन सबसे ज्यादा जरूरी है, उन्होंने कहा कि कौन क्या बोल रहा है, वह हम नहीं बता सकते. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातिगत जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाने की बात कही है. लगातार पहल भी हो रही है. निश्चित तौर पर सभी दलों ने यह बात कही है कि बिहार में जाति जनगणना जरूरी है.
2025 तक मिला है मैंडेट: उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सब कुछ कर रहे हैं जो बिहार के लिए जरूरी है. राज्य सरकार अपने तरफ से जातीय जनगणना करवाएगी. जेडीयू के विधायकों को अगले 3 दिनों तक पटना में रहने के निर्देश संबंधित खबरों को बेबुनियाद बताते हुए मंत्री लेसी सिंह कहा कि कोई राजनीतिक परिवर्तन बिहार में नहीं होने जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2025 तक बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. जनता ने हमें 2025 तक का मैंडेट दिया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में लालू यादव से मिले शरद यादव, अकटलों का बाजार हुआ गर्म
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP