पटना: पूरे बिहार में मौसम की गतिविधि अभी भी सुस्त बनी हुई है. मौसम वैज्ञानिक सुधांशु कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटों में राज्य में मौसम शुष्क बना रहा और आज दक्षिण पश्चिम मॉनसून की बिहार से वापसी भी हो गई. हालांकि मध्य बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है, जिससे बारिश की संभावना बन रही है.
नालंदा में अधिकतम तापमान गया में न्यूनतम
बीते दिनों राज्य का अधिकतम तापमान सामान्य से 1 से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की गिरावट देखने को मिली. पिछले चौबीस घंटों में 14 शहरों की सूची में अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस नालंदा में और न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस गया में दर्ज किया गया.
अगले 24 घंटों के बाद हल्की बारिश की संभावना
हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक मध्य बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. आने वाले 24 घंटों में उसके डिप्रेशन और उसके अगले 48 घंटों में डीप डिप्रेशन में बदलने की संभावना है. इसके प्रभाव से बिहार के पूर्वी हिस्सों के एक या दो स्थानों पर अगले 24 घंटों के बाद हल्की बारिश होने की संभावना है.