पटना: कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के कारण लोगों की दिवाली (Diwali In Patna) पिछले दो साल से फीकी रही है. इस बार दिवाली (Diwali 2021) मनाने को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. बाजार भी सज चुके हैं और लोगों की भीड़ होने से दुकानदारों को भी अच्छा कारोबार होने की उम्मीद बंधी है. धनतेरस (Dhanteras 2021) में सर्राफा कारोबारियों को 200 करोड़ तक का कारोबार होने की आशा है.
यह भी पढ़ें- पटाखे बैन होने के बाद भी रहेगी 'धमक', इलेक्ट्रिक क्रेकर्स से इको-फ्रेंडली होगी दिवाली
बाजारों में सुबह से लेकर देर रात तक चहल-पहल देखने को मिल रही है. ज्वेलरी की दुकान हो या इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान, तमाम जगहों पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. धनतेरस से पहले ज्वेलरी शोरूम भी ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए तैयार है. चमचमाते सोने, चांदी के गहनों से दुकानें पटी हुई हैं. लोगों की भीड़ देखकर दुकानदारों को उम्मीद है कि इस बार हीरे से लेकर चांदी तक की बिक्री ज्यादा होगी.
यह भी पढ़ें- पटना: दीपावली पर मिट्टी के दीयों की बढ़ी मांग, कुम्हारों को मुनाफे की जगी आस
पटना के बाकरगंज (Bakarganj Market Patna), डाकबंगला और बोरिंग रोड सर्राफा बाजार के सोने, चांदी की दुकानों पर अभी से ही भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है. धनतेरस पर हर कोई शुभ मुहूर्त में खरीदारी करना चाहता है. इस बार लोग पहले से आभूषण की बुकिंग भी कर रहे हैं. दीपावली और धनतेरस के नजदीक आने के साथ ही सर्राफा बाजार में रौनक दिखने लगी है.
यह भी पढ़ें- घरों को रोशन करते हैं जिनके बनाए दीये... आज दो वक्त की रोटी के लिए हैं मोहताज
दुकानों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. अलग-अलग रेंज और लेटेस्ट डिजाइन वाले आभूषण दुकानों में रखे गए हैं. इस बार धनतेरस व दीपावली पर व्यवसायियों को अच्छा व्यापार होने की उम्मीद है. 2 नवंबर को धनतेरस और 4 नवंबर को दीपावली है.
धनतेरस पर अक्सर लोग अपनी क्षमता अनुसार सोने चांदी से लेकर बर्तन की भी खरीदारी करते हैं. दीपावली को लेकर दुकानदार ग्रहाकों को कई तरह के ऑफर भी दे रहे हैं. कई दुकानों में ग्राहकों को खरीदारी के साथ गिफ्ट भी दिया जा रहा है. सर्राफा व्यापारियों को इस बार लगभग 200 करोड़ रुपए की कारोबार होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- दिवाली-छठ पर महंगा हुआ हवाई टिकट, बिहार आने के लिए चुकाना होगा दो से ढाई गुना ज्यादा दाम
सोने चांदी की दुकान में खरीदारी करने आई पूजा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि पिछले साल कोरोना महामारी के कारण कोई भी त्योहार धूमधाम के साथ नहीं मनाया गया था. लेकिन इस बार हमलोगों ने दिवाली को खास बनाने की पूरी तैयारी कर ली है. दीपावली में क्या खरीदना है ये भी सोच रखा है.
"कोरोना के कारण कोई भी त्योहार हम नहीं मना पा रहे थे, इसलिए इस बार दिवाली में काफी उत्साह है. दिवाली धूमधाम से मनाने के लिए सभी तैयारी कर रहे हैं. धनतेरस पर सोना खरीदने की तैयारी मैंने की है. दिवाली को लेकर सभी खासे उत्साहित हैं."- पूजा, ग्राहक
वहीं दुकानदार ओमप्रकाश ने बताया कि हाल के दिनों में सोने चांदी के दाम में थोड़ा इजाफा हुआ है लेकिन इस बार हम लोगों को काफी उम्मीद है. ग्राहक भी दुकान में पहुंच रहे हैं और अपने अपने डिजाइन को लेकर उत्सुक दिख रहे हैं.
"ग्राहक आर्डर कर रहे हैं और यह उम्मीद है कि पिछले साल की अपेक्षा इस धनतेरस बिक्री ज्यादा होगी. धनतेरस को लेकर ज्यादातर लोग गणेश लक्ष्मी की मूर्ति, चांदी के सिक्के और बहुत सारे लोग गोल्ड रिंग और नेकलेस भी खरीदारी करते हैं."- ओमप्रकाश,दुकानदार
कुल मिलाकर देखा जाए तो राजधानी पटना में धनतेरस के मद्देनजर हर तरह के कारोबारी अपनी तैयारी कर चुके हैं. छोटे बड़े सभी दुकानों को बेहतरीन ढंग से सजाया गया है. सर्राफा बाजार में दिनभर रौनक देखने को मिल रही है. इस बार भले ही सोना थोड़ा महंगा हुआ है, फिर भी लोगों की खरीदारी जारी है. इस बार दीपावली पर सर्राफा बाजार बेहतर रूप से चमकने की उम्मीद है.