पटना: राजधानी पटना में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत (Many Peoples Died In Road Accident in Patna) हो गई. एक गंभीर रूप से घायल का इलाज के लिए लोगों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया. हादसा बिहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत NH30 बिहटा-मनेर मार्ग पर गोखुलपुर गांव के पास की है. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन दोस्तों को रौंद दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद बिहटा थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों शव को थाना भिजवाया. वहीं ग्रामीणों के सहयोग से भाग रहे ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. हालांकि ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- MLC चुनाव: छात्र जनशक्ति परिषद को राजद से कितनी सीटें चाहिये? तेजप्रताप ने दिया यह जवाब
मृतक युवक की पहचान मनेर थाना क्षेत्र के मीराचक मोहल्ला निवासी कमलेश महतो का पुत्र अंकित कुमार और मनेर निवासी रामकेवल पंडित का पुत्र अमित उर्फ संजीत कुमार के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार तीनों दोस्त घर से मकर संक्रांति का मेला देखने कोईलवर जाने की बात कह कर निकले थे. लौटने के दौरान NH30 बिहटा-मनेर मुख्य मार्ग के गोखुलपुर गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों युवकों को रौंदा दिया.
इस दौरान बाइक पर सवार दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मनेर निवासी सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें संत्वना देते हुए हर संभव मदद करने की बात कही.
ये भी पढ़ें: भाजपा-जेडीयू के बीच बढ़ी तल्खी, बीजेपी बोली- 'क्षेत्रीय दल राष्ट्रीय अस्मिता के लिए खतरा'
वहीं इस संबंध में थाना अध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि गोखुलपुर गांव के पास ट्रक और बाइक की टक्कर हुई. सूचना मिलने के बाद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी था, जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया था. वहां से डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है. हालांकि भाग रहे ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल फरार ड्राइवर की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई है. साथ ही दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया गया है. पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: बिहार NDA में मचे घमासान पर बोले HAM नेता- 'शीर्ष नेतृत्व दें ध्यान, नहीं तो गठबंधन को हो सकता है नुकसान
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP