पटना: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी कार्यालय में गुरुवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने करगहर विधानसभा के विनय कुमार सिंह, गणेश सिंह जैसे कई लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई.
'जनता को मदद पहुंचाने में नाकाम रही सरकार'
मिलन समारोह के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि शाहाबाद क्षेत्र में हमारी पार्टी पहले से ही मजबूत थी और इनके आने के बाद पार्टी को और ज्यादा मजबूती मिलेगी. उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कोरोना का संकट हो या बाढ़ जैसे प्रलयंकारी हालात, दोनों में वर्तमान सरकार जनता को मदद पहुंचाने में नाकाम रही है. कुशावाहा ने कहा कि सरकार सिर्फ वादे कर रही है.
जनता सिखाएगी सबक
कुशवाहा ने कहा कि जनता कोरोना और बाढ़ से पूरी तरह से त्रस्त है. राज्य की जनता सब कुछ देख रही है, नीतीश सरकार इस समय क्या कर रही है. वर्तमान सरकार राज्य की जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. अब समय आ गया है जनता जल्द ही उन्हेंं सबक सिखाएगी.