पटना: बिहार में व्रजपात से दो लोगों की मौत (Many People Died Due to Lightning in Bihar) की खबर है. सिवान में आकाशीय बिजली गिरने से एक 13 वर्ष किशोर की मौत हो गई जबकि एक घायल है. घटना दरौंदा थाना क्षेत्र का है. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया. मिली जानकारी के अनुसार, सिवान में एक ही गांव के दो किशोरों पर आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत हो गई, एक घायल है. घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि दोपहर में काफी गर्मी के बीच अचानक मौसम ने करवट ली और तेज आंधी-पानी एका-एक होने लगी, जिससे उमस भरी गर्मी में राहत मिली. वहीं, इसी आंधी-पानी के बीच बादल गरज रहा था और बिजली चमक रही थी. वहीं, शेखपुरा में भी वज्रपात से एक किसान की मौत हुई है, अरियरी थाना क्षेत्र के तेजाबीघा की घटना बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- बिहार में कहर बनकर टूटी आकाशीय बिजली, अब तक 5 लोगों की मौत
वज्रपात से दो की मौत : मिली जानकारी के अनुसार मेघ गर्जना के समय दरौंदा में नहर के नजदीक दो किशोर खेल रहे थे, तभी अचानक बिजली की तेज आवाज आई और दोनों किशोरों पर गिर गई, जिससे एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गयी और एक किशोर गम्भीर रुप से झुलस गया. आनन-फानन में खेत में काम कर रहे लोग दौड़े और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया. जिसमें एक की स्थिति को गम्भीर देखते हुए, डाक्टरों ने सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान निरहुआ कुमार यादव के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 13 वर्ष बताई जा रही है. घटना दरौंदा थाना क्षेत्र के मड़सरा गांव की है.
गांव में पसरा मातम : आकाशीय बिजली गिरने की सूचना गांव वालों ने परिजन को दी तो घरवाले मौके पर पहुंचे जिसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई. घटना के बाद पूरे गांव मे मातमी सन्नाटा पसर गया और मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक दो भाइयों में छोटा था. कागजी प्रक्रिया के बाद शव की पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक के पिता किसान हैं और खेती कर अपना परिवार का भरण-पोषण करते हैं. वहीं, शेखपुरा में भी वज्रपात से एक किसान की मौत हुई है, अरियरी थाना क्षेत्र के तेजाबीघा की घटना बताई जा रही है.
मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट, रहें सावधान : मानसून के दस्तक के साथ बिहार में बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इस बीच, बिहार के 5 जिलों नवादा, शेखपुरा, गया, नालंदा और जहानाबाद में में मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी (Yellow alert in 5 district of Bihar) किया गया है. यह रेड अलर्ट से पहले की स्थिति है. पटना मौसम विभाग (Patna IMD) के मुताबिक इन इलाकों में मेघ गर्जन, वज्रपात और तेज बारिश का अनुमान है. इसके अलावा बिहार के दूसरे जिलों में भी बिजली चमकने और मेघ गर्जन की संभावना है.
ये भी पढ़ें- बिहार में आंधी, बारिश और वज्रपात से 27 की मौत, गंगा में पलटी 3 नाव
ये भी पढ़ें- लखीसराय: बारिश के दौरान छत पर गई थी लड़की, वज्रपात ने ले ली जान