पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection in Bihar) की रफ्तार में कमी आ गई थी और आंकड़ा 10 से नीचे पहुंच गया था. अचानक से आंकड़ों में जबरदस्त उछाल आया है और राज्य के अंदर सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज हो चुके हैं. बिहार सरकार कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Corona new variant Omicron) लेकर चिंतित है. दरअसल, 8 राज्यों में ओमिक्रोन पांव पसार चुका है और बिहार में भी संक्रमण में तेजी आने से सरकार चिंतित है. हालांकि, अब तक नए वैरिएंट का एक भी मामला बिहार में नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें- सावधान! बिहार में कोरोना विस्फोट से बढ़ा 'ओमीक्रोन' का खतरा, जानलेवा साबित हो सकती है लापरवाही
बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि पूरी दुनिया में नया वैरिएंट ओमिक्रोन आया है. उसके कारण मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है. अपने देश में भी नए वैरिएंट का प्रभाव बढ़ा है. अभी 500 से अधिक मरीज कई राज्यों में हो गए हैं. बिहार में अभी तो कोई रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं है, लेकिन पॉजिटिव केस कब कहां से आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. जब कई राज्यों में ये फैल चुका है तो बिहार में भी खतरा तो बना ही हुआ है. इसे लेकर हम सभी लगातार सजग हैं.
कोरोना के किसी भी वैरिएंट और कोरोना के प्रभाव के कारण जो स्वास्थ्य सुविधा चाहिए, उसके लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. तीसरी लहर को लेकर हम तैयारियों में जुटे हैं. अभी तक नए वैरिएंट का एक भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन फिर भी हम सावधान हैं और आम लोगों को भी सावधानी बरतने की नसीहत दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 3 जनवरी से बिहार में बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर संशय, स्वास्थ्य विभाग ने जारी नहीं किया कोई निर्देश
''3 जनवरी से बिहार में बच्चों को वैक्सीन (Vaccination of Children in Bihar) और 10 जनवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज दिया जाना है. केंद्र की हरी झंडी मिलते ही हम वैक्सीनेशन शुरू कर देंगे. बिहार सरकार पूरी तरह तैयार है. अभी हम लोगों को प्रोटोकॉल का पालन करने को कह रहे हैं, लेकिन भविष्य में जरूरत पड़ी तो सख्ती बरती जाएगी. हम पर्याप्त ऑक्सीजन की व्यवस्था कर चुके हैं और बेड भी बढ़ाए जा रहे हैं.''- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार सरकार
बता दें कि बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या घटकर 10 के नीचे आ गई थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. आज की तारीख में राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 116 तक पहुंच गई है. 24 घंटे में 1,06,036 लोगों की जांच हुई है. एक पखवाड़े पहले बिहार के 30 से ज्यादा जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए थे, लेकिन अब ऐसे जिलों की संख्या घटकर 20 के आसपास रह गई है.
राजधानी पटना हॉटस्पॉट बना हुआ है. पटना में सक्रिय मरीजों की संख्या 69 पहुंच चुकी है. पटना के अलावा गया में संक्रमित मरीजों की संख्या 11 है और मुंगेर में संक्रमित मरीजों की संख्या 13 पहुंच चुकी है. राज्य में कोरोना वायरस ने एक बार फिर पांव पसारना शुरू कर दिया है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP