ETV Bharat / city

मगध विवि बोधगया के प्रो वीसी विभूति नारायण सिंह को मिला कुलपति का प्रभार - बिहार के राज्यपाल फागू चौहान

मगध विवि बोधगया के प्रो वीसी विभूति नारायण सिंह को कुलपति का प्रभार मिला है. प्रभारी कुलपति के रूप में दैनिक कार्यों को निष्पादन करने के लिए अधिकृत किया है.

magadh university
magadh university
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 8:33 AM IST

पटना: राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान (Bihar Governor Fagu Chauhan) ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद (MU VC Prof. Rajendra Prasad) के 24 नवंबर से 23 दिसंबर तक चिकित्सकीय अवकाश पर जाने के उपरांत विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. विभूति नारायण सिंह (Magadh University Bodh Gaya Pro VC Vibhuti Narayan Singh) को प्रभारी कुलपति के रूप में दैनिक कार्यों को निष्पादन करने के लिए अधिकृत किया है.

ये भी पढ़ें: मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति के आवास पर विजिलेंस की छापेमारी

राजभवन की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. मगध विश्वविद्यालय के कुलपति पर निगरानी के छापे में एक करोड़ से अधिक नगद की बरामदगी और करोड़ों की अवैध संपत्ति मिलने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. अब मगध विश्वविद्यालय के कुलपति चिकित्सीय अवकाश पर भी चले गए हैं.

बता दें कि मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति राजेंद्र प्रसाद के पर निगरानी की स्पेशल विजिलेंस यूनिट (Special Vigilance Raid) ने नकेल कस दी है. बिहार की स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने बड़ी कार्रवाई की थी. मगध यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद अब कुलपति के ठिकानों की तलाशी ली गयी थी.

स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने केस दर्ज किया है. जिसमें मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति राजेंद्र प्रसाद सिंह, उनके निजी सचिव सुबोध कुमार, एक फार्म पूर्व ग्राफिक्स एंड ऑफसेट प्रिंटर के मालिक ओम प्रकाश सिंह जो वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी आरा के फाइनेंशियल ऑफिसर हैं, वहीं जितेंद्र कुमार रजिस्ट्रार पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी एवं अन्य के खिलाफ धारा 120 बी, 420 आईपीसी, पीसी एक्ट 1988 व अन्य धाराओं में 16 तारीख को केस दर्ज किया गया था.

यहां उल्लेखनीय है कि यह छापेमारी फरवरी 2021 में दर्ज एक मामले के तहत की गयी थी. निगरानी विभाग की इस कार्रवाई से मगध विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मियों में हड़कंप मचा है. इसके पहले भी मगध विवि कुलपति रहे प्रो अरुण कुमार सहित कई कुलपतियों, अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ निगरानी की कार्रवाई हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: गयाः ABVP कार्यकर्ताओं ने मगध विश्वविद्यालय के VC का फूंका पुतला, कार्रवाई की मांग

नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

पटना: राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान (Bihar Governor Fagu Chauhan) ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद (MU VC Prof. Rajendra Prasad) के 24 नवंबर से 23 दिसंबर तक चिकित्सकीय अवकाश पर जाने के उपरांत विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. विभूति नारायण सिंह (Magadh University Bodh Gaya Pro VC Vibhuti Narayan Singh) को प्रभारी कुलपति के रूप में दैनिक कार्यों को निष्पादन करने के लिए अधिकृत किया है.

ये भी पढ़ें: मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति के आवास पर विजिलेंस की छापेमारी

राजभवन की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. मगध विश्वविद्यालय के कुलपति पर निगरानी के छापे में एक करोड़ से अधिक नगद की बरामदगी और करोड़ों की अवैध संपत्ति मिलने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. अब मगध विश्वविद्यालय के कुलपति चिकित्सीय अवकाश पर भी चले गए हैं.

बता दें कि मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति राजेंद्र प्रसाद के पर निगरानी की स्पेशल विजिलेंस यूनिट (Special Vigilance Raid) ने नकेल कस दी है. बिहार की स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने बड़ी कार्रवाई की थी. मगध यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद अब कुलपति के ठिकानों की तलाशी ली गयी थी.

स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने केस दर्ज किया है. जिसमें मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति राजेंद्र प्रसाद सिंह, उनके निजी सचिव सुबोध कुमार, एक फार्म पूर्व ग्राफिक्स एंड ऑफसेट प्रिंटर के मालिक ओम प्रकाश सिंह जो वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी आरा के फाइनेंशियल ऑफिसर हैं, वहीं जितेंद्र कुमार रजिस्ट्रार पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी एवं अन्य के खिलाफ धारा 120 बी, 420 आईपीसी, पीसी एक्ट 1988 व अन्य धाराओं में 16 तारीख को केस दर्ज किया गया था.

यहां उल्लेखनीय है कि यह छापेमारी फरवरी 2021 में दर्ज एक मामले के तहत की गयी थी. निगरानी विभाग की इस कार्रवाई से मगध विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मियों में हड़कंप मचा है. इसके पहले भी मगध विवि कुलपति रहे प्रो अरुण कुमार सहित कई कुलपतियों, अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ निगरानी की कार्रवाई हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: गयाः ABVP कार्यकर्ताओं ने मगध विश्वविद्यालय के VC का फूंका पुतला, कार्रवाई की मांग

नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.