पटना: बिहार में आगामी महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में जुटी है. लोजपा के विधायक और पालियामेंट्री बोर्ड के अध्यक्ष राजू तिवारी ने भी 243 सीटों पर तैयारियों का दावा किया. उन्होंने कहा कि लोजपा का संगठन इतना मजबूत है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जिस पर हाथ रख देंगे वह वहां से जीत जाएगा.
'उम्मीदवार को लोजपा का पुराना कार्यकर्ता होना अनिवार्य'
राजू तिवारी ने बताया कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आदेश दिया है कि पार्टी की ओर से वही उम्मीदवार होगा जो 25 हजार सदस्यता पूरी करेगा. हर बूथ पर 10 लोगों की कमेटी बनाएंगे. साथ ही हर बूथ की समस्याओं से पार्टी को अवगत कराएंगे. वहीं उम्मीदवार को लोजपा का पुराना कार्यकर्ता होना अनिवार्य है.
बिहार के 243 विधानसभा के हर बूथ पर हमारा कार्यकर्ता
राजू तिवारी ने बताया कि पार्टी किसके साथ चुनाव लड़ेगी, कहां से लड़ेगी और कौन-कौन उम्मीदवार होगा. इसका निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ही करेंगे. चुनाव के लिए लोजपा ने 243 सीट पर तैयारी शुरू कर दी है. राजू तिवारी ने बताया कि पार्टी का लक्ष्य है कि बिहार के 243 विधानसभा के हर बूथ पर हमारा कार्यकर्ता हो.
नीतीश के साथ चल रही तल्खियों पर सफाई
पालियामेंट्री बोर्ड के अध्यक्ष तिवारी ने कहा कि 94 सीटों का डाटा राष्ट्रीय अध्यक्ष को दे दिया गया है. बची हुई सीटों का डाटा भी जल्द ही चिराग पासवान को को भेज दिया जाएगा. सीएम नीतीश के साथ चल रही तल्खियों पर उन्होंने सफाई पेश की. राजू ने कहा कि सरकार की किसी कमी को बताना कोई गुनाह नहीं है, बल्कि सहयोगी का ये धर्म है कि सरकार के कार्यकाल की कमियों को बताए.
इसे भी पढ़ें- तेजस्वी ने कटिहार सदर अस्पताल का वीडियो ट्वीट कर CM से पूछा- कहां है आपका दुलारा स्वास्थ्य मंत्री?
होगा अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन
लोजपा विधायक राजू तिवारी ने दावा किया कि चिराग पासवान के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार चुनाव लड़ा जाएगा. इस बार के चुनाव में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलेगा. लोजपा ने 2005 में 29 सीटों पर चुनाव लड़ा था. उन्होंने कहा कि इस बार गारंटी और दावे के साथ कहता हूं कि पहले से ज्यादा सीटें जीतकर चुनाव में आएंगे.