पटना: रूपसपुर थाना क्षेत्र में एक लड़की ने अपने माता-पिता के खिलाफ पटना महिला आयोग में एफआईआर दर्ज कराया है. प्रीति का आरोप है कि उसे माता-पिता उसके पति को मार देंगे. मामले में महिला आयोग ने केस दर्ज कर पीड़िता को पूरी सुरक्षा देने की बात कही है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, रूपसपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली प्रीति कुमारी ने अपने माता-पिता के फैसले के खिलाफ जाकर दूसरी जाति के लड़के से शादी कर ली. इसके बाद से उसके घर वाले उसके दुश्मन बने बैठे हैं. पीड़िता ने बताया कि उसके घर वाले उसके पति को मारने का प्रयास कर रहे हैं. किसी तरह से वह अपने परिवारवालों से बचते-बचाते महिला आयोग पहुंची. यहां उसने अपनी फरियाद महिला आयोग की अध्यक्षा दिलमणि देवी को सुनाई. उसने बाताया कि उसके पिता जीआरपी में पदस्थापित दारोगा हैं. जिन्होंने उसके पति के ऊपर उसके अपहरण का मामला दर्ज करवाया है.
पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने उसका अपहरण नहीं किया. बल्कि उन दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है. लड़की ने बताया कि दोनों बालिग हैं, इसलिए दोनों ने अपनी मर्जी से अंतरजातीय शादी की है.
महिला आयोग ने दर्ज किया मामला
पीड़िता के बायान के आधार पर महिला आयोग ने मामला दर्ज कर दानापुर कोर्ट भेज दिया है. महिला आयोग ने आश्वासन दिया कि पीड़िता को पूरी सुरक्षा दी जाएगी. साथ ही उसका बयान कोर्ट में दर्ज होने के बाद वो जिसके साथ जाना चाहे जा सकती है. महिला आयोग पीड़िता की हर संभव मदद करेगा.
'पति के साथ खुश हूं'
मामले में रूपसपुर पुलिस पीड़िता को अपने साथ दानापुर कोर्ट लेकर पहुंची और उसका कोर्ट में 164 का बयान दर्ज करवाया. इसके बाद पीड़िता जिसके साथ जाना चाहे वह जा सकती है. हालांकि मीडिया को जानकारी देते हुए पीड़िता ने बताया है कि वह अपने पति के साथ और ससुराल वालों के साथ काफी खुश है और वह उन्हीं के साथ रहना चाहती है.