ETV Bharat / city

बिहार पंचायत चुनावः आखिरी चरण का मतदान पूरा, 62.81% पड़े वोट, 100 लोग गिरफ्तार

बिहार पंचायत चुनाव के 11वें चरण का मतदान पूरा हो चुका है. कुल 62.81 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इस दौरान उपद्रव करने के मामले को लेकर 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पढ़ें रिपोर्ट...

बिहार पंचायत चुनाव
बिहार पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 7:47 PM IST

Updated : Dec 12, 2021, 8:52 PM IST

पटनाः बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के 11वें और आखिरी चरण का मतदान छिटपुट हिंसा और आगजनी की घटनाओं के बीच संपन्न हो गया. सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे तक चला. रविवार को 20 जिलों के 38 प्रखंड 568 पंचायत में चुनाव हुए. 46 लाख मतदाता थे. 72 हजार 286 पद पर निर्वाचन हुआ. कुल 62.81 प्रतिशत मतदान हुए हैं. इनमें 65.65 प्रतिशत महिला हैं, पुरुष 59.98 प्रतिशत हैं.

ये भी पढ़ें:बिहार पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में मनेर प्रखंड के 19 पंचायतों में मतदान जारी

जानकारी दें कि 11वें चरण के मतदान के दौरान 436 ईवीएम बदले गए. तीन बजे तक 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. 5 वाहन जब्त किए गए. ईवीएम में गड़बड़ी के 23 कम्प्लेन आए थे. निर्वाचन के दौरान दरभंगा के कुशेश्वरस्थान बूथ संख्या 151, 152 में उपद्रव की घटना हुई. फर्जी मतदान करने से रोकने पर यह उपद्रव हुआ. 15 लोग गिरफ्तार किए गए. आरोप था कि लोगों ने ईवीएम को तोड़ दिया था.

बिहार पंचायत चुनाव

वहीं मधेपुरा में मतदान की पूर्व संध्या आलमनगर प्रखंड में दो गुट आपस में भिड़ गए थे. आपसी विवाद में झगड़ा हुआ था. पहले चरण से लेकर 11वें चरण तक कुल 615.53 प्रतिशत मतदान हुए हैं. 11वें चरण की मतगणना 14 और 15 दिसंबर को की जाएगी. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.

'पहले चरण से लेकर अंतिम चरण तक महिला प्रत्याशियों ने बढ़-चढ़कर चुनाव में हिस्सा लिया है. वहीं मतदान में भी महिला मतदाताओं ने पुरुषों से ज्यादा बढ़-चढ़कर मतदान किया है.' -डॉ. दीपक प्रसाद, राज्य निर्वाचन आयुक्त

ये भी पढ़ें:बिहार पंचायत चुनाव: बगहा में शांतिपूर्ण तरीके से अंतिम चरण का मतदान जारी

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के 11वें और आखिरी चरण का मतदान छिटपुट हिंसा और आगजनी की घटनाओं के बीच संपन्न हो गया. सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे तक चला. रविवार को 20 जिलों के 38 प्रखंड 568 पंचायत में चुनाव हुए. 46 लाख मतदाता थे. 72 हजार 286 पद पर निर्वाचन हुआ. कुल 62.81 प्रतिशत मतदान हुए हैं. इनमें 65.65 प्रतिशत महिला हैं, पुरुष 59.98 प्रतिशत हैं.

ये भी पढ़ें:बिहार पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में मनेर प्रखंड के 19 पंचायतों में मतदान जारी

जानकारी दें कि 11वें चरण के मतदान के दौरान 436 ईवीएम बदले गए. तीन बजे तक 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. 5 वाहन जब्त किए गए. ईवीएम में गड़बड़ी के 23 कम्प्लेन आए थे. निर्वाचन के दौरान दरभंगा के कुशेश्वरस्थान बूथ संख्या 151, 152 में उपद्रव की घटना हुई. फर्जी मतदान करने से रोकने पर यह उपद्रव हुआ. 15 लोग गिरफ्तार किए गए. आरोप था कि लोगों ने ईवीएम को तोड़ दिया था.

बिहार पंचायत चुनाव

वहीं मधेपुरा में मतदान की पूर्व संध्या आलमनगर प्रखंड में दो गुट आपस में भिड़ गए थे. आपसी विवाद में झगड़ा हुआ था. पहले चरण से लेकर 11वें चरण तक कुल 615.53 प्रतिशत मतदान हुए हैं. 11वें चरण की मतगणना 14 और 15 दिसंबर को की जाएगी. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.

'पहले चरण से लेकर अंतिम चरण तक महिला प्रत्याशियों ने बढ़-चढ़कर चुनाव में हिस्सा लिया है. वहीं मतदान में भी महिला मतदाताओं ने पुरुषों से ज्यादा बढ़-चढ़कर मतदान किया है.' -डॉ. दीपक प्रसाद, राज्य निर्वाचन आयुक्त

ये भी पढ़ें:बिहार पंचायत चुनाव: बगहा में शांतिपूर्ण तरीके से अंतिम चरण का मतदान जारी

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 12, 2021, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.