पटनाः 19 नवम्बर यानि आज 2021 का अंतिम चंद्रग्रहण (Chandra grahan) लगेगा. नासा के अनुसार ऐसा चंद्रग्रहण लगभग 600 साल बाद लग रहा है. यह चंद्र ग्रहण भारत के दो हिस्सों में दिखने की संभावना जताई जा रही है. वहीं विश्व के कुछ देशों में यह जरूर दिखाई देगा. हिंदी पंचांग के अनुसार चंद्र ग्रहण भारत में करीब 11:25 से लेकर शाम 5:40 बजे तक चंद्र ग्रहण देखने को मिलेगा.
इन्हें भी देखें- VIDEO: दहकते अंगारों पर चलकर जनता का विश्वास जीत रहे मुखिया प्रत्याशी
बात दें कि इस साल देश में अंतिम चंद्रग्रहण 19 नवंबर को लगने जा रहा है. इसी दिन कार्तिक पूर्णिमा का गंगा स्नान भी है. ज्योतिष मनोज मिश्रा ने बताया कि हिंदी पंचांगों के अनुसार भारत में करीब 11:25 से लेकर शाम 5:40 बजे तक चंद्र ग्रहण रहेगा. असम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में चंद्र ग्रहण दिखेगा . बता दें कि धार्मिक दृष्टिकोण से इसका अपना प्रभाव है खास करके इस चंद्रग्रहण में कृतिका नक्षत्र और वृषभ राशि में लगेगा. इस बार चंद्र ग्रहण काफी देर तक रहेगा हालांकि भारत को छोड़ लगभग देशों में इसका सूतक देखने को मिलेगा.
ज्योतिष मनोज मिश्रा ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्र ग्रहण लगने के समय लोगों को भोजन नहीं करना चाहिए. चंद्र ग्रहण के समय प्रसूति महिला को बाहर नहीं निकलना चाहिए. ग्रहण समाप्त होने के बाद घर में गंगाजल का छिड़काव साथ ही स्नान ध्यान करने के बाद ही भोजन करना चाहिए. इस बार जो चंद्र ग्रहण लग रहा है उसमें खास करके वृश्चिक राशि, मिथुन राशि, तुला राशि, मकर राशि वालों पर आंशिक असर देखने को मिलेगा. यानी इन राशियों पर चंद्र ग्रहण का असर रहेगा.
इन्हें भी देखें- बिहार की सबसे कम उम्र की मुखिया.. रातों रात सोशल मीडिया पर छा गई अनुष्का
इन राशियों वालों को चंद्र ग्रहण के समय दुर्गा सप्तशती का पाठ और शिव की पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से इन पर चंद्र ग्रहण का कोई असर नहीं होता है. साथ इनकी मनोकामना भी पूर्ण होती है. वहीं ज्योतिष मनोज मिश्रा ने बताया कि इस तरह का संयोग लगभग 500 से 6 00 सालों पर बन रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि अमूमन चंद्र ग्रहण रात में लगा करता था लेकिन इस बार चंद्रग्रहण कार्तिक पूर्णिमा के दिन वो फी दिन में ही लग रहा है. ग्रहण का असर अधिक समय तक रहेगा.