पटना: माफिया मुख्तार अंसरी की पंजाब के रोपड़ जेल से यूपी के बांदा जेल में वापसी हो गई है. लेकिन क्या आप जानते हैं 6 साल पहले बिहार के भोजपुर जिले के लंबू शर्मा ने मुख्तार अंसरी की सुपारी 6 करोड़ में ली थी. हालांकि वह अपने 'मिशन' में कामयाब नहीं हो सका.
कौन है लंबू शर्मा?
यूपी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को मारने की सुपारी लेने वाला लंबू शर्मा भोजपुर जिले का पीरो का रहने वाला है. बताया जाता है कि उसने अपने जीवन का पहला मर्डर 12 साल की उम्र में किया था.
ये भी पढ़ें- कौन है मधुबनी कांड का 'रावण'? जिसने 'आन' की लड़ाई पर खेली 'खून की होली'
प्यार में पहला मर्डर
जानकारी के अनुसार, लंबू एक लड़की से प्यार करता था. बताया जाता है कि उसी लड़की को एक और शख्स भी चाहता था, जिसकी लंबू ने हत्या कर दी. जिस वक्त लंबू ने उसकी हत्या तकी थी, तब वह नाबालिग था. इस वजह से उसे कम सजा हुई. बाल सुधार गृह में कुछ दिन रहने के बाद वह फरार हो गया. बाद में पकड़ा गया तो दूसरी बार भी न्यायिक हिरासत से भाग गया. जानकार बताते हैं कि वह जेल में ही बम बनाना भी सीख लिया था.
ये भी पढ़ें- ...तो एक और महमदपुर बिहार में होने से बचा, देखें VIDEO और जानें पूरा मामला
मुख्तार को मारने के लिए 6 करोड़ में सौदा, 50 लाख एडवांस
जानकारी के अनुसार, 6 साल पहले 2015 में मुख्तार अंसारी को मारने के लिए लंबू शर्मा ने छह करोड़ रुपये में सौदा तय किया था. बताया जाता है कि लंबू शर्मा ने इसके लिए 50 लाख रुपये एडवांस भी लिए थे, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी.
भागने के लिए कोर्ट में मानव बम का इस्तेमाल
लंबू शर्मा अपने खतरनाक मकसद को पूरा करने के लिए आरा जेल से पेशी के लिए कोर्ट में लाए जाने के दौरान मानव बम का इस्तेमाल किया था. इस घटना में एक महिला और एक पुलिस जवान की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हो गए थे. पहली बार किसी अपराधी ने पेशी के दौरान भागने के लिए कोर्ट में मानव बम का इस्तेमाल किया था. हालंकि कुछ महीने बाद वह दिल्ली से पकड़ा गया. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया था कि वो यूपी के विधायक मुख्तार अंसारी को मारने के लिए जेल से फरार हुआ था.