ETV Bharat / city

नीतीश से तेज प्रताप की सीक्रेट डील? : बोले लालू - 'हम राष्ट्रीय अध्यक्ष तो निर्णय हम ही लेंगे' - आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव

आरजेडी विधायक और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप के एक बयान को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि तेज प्रताप हमारा बेटा है और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. आगे क्या करना है, उस पर हम निर्णय लेंगे. बाता दें कि राबड़ी आवास में आयोजित इफ्तार पार्टी के बाद तेज प्रताप ने कहा था कि नीतीश कुमार से गठबंधन को लेकर बात हो गई है.

आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव
आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव
author img

By

Published : May 4, 2022, 11:37 PM IST

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव (rjd leader lalu prasad yadav) को जमानत मिलने के बाद अब एम्स अस्पताल से डिस्चार्ज (lalu yadav discharged from delhi aiims) कर दिया गया है. इस बीच, आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के साथ किसी भी तरह के गठबंधन से इनकार करते हुए बुधवार को कहा कि फिलहाल ऐसी कोई संभावना नहीं है.

ये भी पढ़ें : क्या यही था तेज प्रताप का सीक्रेट प्लान.. नीतीश को तोड़ रहे थे लेकिन खुद टूट गए ?

हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं- लालू : आरजेडी विधायक और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप के एक बयान को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि तेज प्रताप हमारा बेटा है और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. आगे क्या करना है, उस पर हम निर्णय लेंगे. बाता दें कि राबड़ी आवास में आयोजित इफ्तार पार्टी के बाद तेज प्रताप ने कहा था कि नीतीश कुमार से गठबंधन को लेकर बात हो गई है.

दरअसल, हाल ही में पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड आवास पर विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के दावत-ए- इफ्तार में श्री कुमार के शामिल होने के बाद राजद और मुख्यमंत्री के करीब आने की संभावनाओं के बारे में लालू यादव से सवाल पूछा गया था. इस पर लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी दोनों इफ्तार के दौरान मिले थे और इस संबंध में कोई भी टिप्पणी की जा सकती है. हालांकि बाद में उन्होंने ऐसी किसी भी संभावना को खारिज कर दिया.

नीतीश से तेज प्रताप की सीक्रेट डील? : दरअसल, आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने इफ्तार पार्टी के बाद दावा किया था कि -'सरकार बनाएंगे, खेल होगा, हमारी नीतीश जी से सीक्रेट बात हुई है. हमने नीतीश कुमार के लिए पहले नो एंट्री का बोर्ड लगा रखा था, लेकिन अब उन्हें हमने एंट्री दे दी है. अब वह आए हैं तो सरकार भी बनेगी. राजनीति में उथलपुथल होता रहता है, आज हम हैं तो कल वो हैं.'

प्रशांत किशोर पर क्या बोले लालू? : राजद अध्यक्ष ने एक सवाल के जवाब में कहा कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को देश भर में किसी भी पार्टी ने उचित महत्व नहीं दिया. अंत में वह बिहार पहुंचे, जहां वे राजनीतिक रूप से कुछ नहीं कर सके. श्री किशोर ने कांग्रेस में शामिल होने को लेकर जारी वार्ता के विफल होने के बाद अपनी पार्टी शुरू करने का संकेत दिया है.

ये भी पढ़ें : AIIMS से छूटते ही लाउडस्पीकर विवाद पर बोले लालू- 'मंदिर में पढ़ो हनुमान चालीसा, देश तोड़ने के लिए हो रहा ये सब'

लाउडस्पीकर विवाद पर लालू ने क्या कहा?: लालू यादव ने लाउडस्पीकर के इस्तेमाल और हनुमान चालीसा के जाप पर बढ़ते विवाद पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह देश को विघटित करने के लिए निहित स्वार्थों की एक भयावह साजिश थी. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि यदि किसी को हनुमान चालीसा का जाप करना है, तो वह मंदिरों में करे, मस्जिद के पास क्यों. वहीं आरजेडी अध्यक्ष ने संकेत दिया कि वह एक सप्ताह बाद पटना आ सकते हैं. उन्होंने बताया कि एम्स के चिकित्सकों ने दो सप्ताह बाद उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए बुलाया है. फिलहाल वह ठीक महसूस कर रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव (rjd leader lalu prasad yadav) को जमानत मिलने के बाद अब एम्स अस्पताल से डिस्चार्ज (lalu yadav discharged from delhi aiims) कर दिया गया है. इस बीच, आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के साथ किसी भी तरह के गठबंधन से इनकार करते हुए बुधवार को कहा कि फिलहाल ऐसी कोई संभावना नहीं है.

ये भी पढ़ें : क्या यही था तेज प्रताप का सीक्रेट प्लान.. नीतीश को तोड़ रहे थे लेकिन खुद टूट गए ?

हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं- लालू : आरजेडी विधायक और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप के एक बयान को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि तेज प्रताप हमारा बेटा है और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. आगे क्या करना है, उस पर हम निर्णय लेंगे. बाता दें कि राबड़ी आवास में आयोजित इफ्तार पार्टी के बाद तेज प्रताप ने कहा था कि नीतीश कुमार से गठबंधन को लेकर बात हो गई है.

दरअसल, हाल ही में पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड आवास पर विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के दावत-ए- इफ्तार में श्री कुमार के शामिल होने के बाद राजद और मुख्यमंत्री के करीब आने की संभावनाओं के बारे में लालू यादव से सवाल पूछा गया था. इस पर लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी दोनों इफ्तार के दौरान मिले थे और इस संबंध में कोई भी टिप्पणी की जा सकती है. हालांकि बाद में उन्होंने ऐसी किसी भी संभावना को खारिज कर दिया.

नीतीश से तेज प्रताप की सीक्रेट डील? : दरअसल, आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने इफ्तार पार्टी के बाद दावा किया था कि -'सरकार बनाएंगे, खेल होगा, हमारी नीतीश जी से सीक्रेट बात हुई है. हमने नीतीश कुमार के लिए पहले नो एंट्री का बोर्ड लगा रखा था, लेकिन अब उन्हें हमने एंट्री दे दी है. अब वह आए हैं तो सरकार भी बनेगी. राजनीति में उथलपुथल होता रहता है, आज हम हैं तो कल वो हैं.'

प्रशांत किशोर पर क्या बोले लालू? : राजद अध्यक्ष ने एक सवाल के जवाब में कहा कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को देश भर में किसी भी पार्टी ने उचित महत्व नहीं दिया. अंत में वह बिहार पहुंचे, जहां वे राजनीतिक रूप से कुछ नहीं कर सके. श्री किशोर ने कांग्रेस में शामिल होने को लेकर जारी वार्ता के विफल होने के बाद अपनी पार्टी शुरू करने का संकेत दिया है.

ये भी पढ़ें : AIIMS से छूटते ही लाउडस्पीकर विवाद पर बोले लालू- 'मंदिर में पढ़ो हनुमान चालीसा, देश तोड़ने के लिए हो रहा ये सब'

लाउडस्पीकर विवाद पर लालू ने क्या कहा?: लालू यादव ने लाउडस्पीकर के इस्तेमाल और हनुमान चालीसा के जाप पर बढ़ते विवाद पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह देश को विघटित करने के लिए निहित स्वार्थों की एक भयावह साजिश थी. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि यदि किसी को हनुमान चालीसा का जाप करना है, तो वह मंदिरों में करे, मस्जिद के पास क्यों. वहीं आरजेडी अध्यक्ष ने संकेत दिया कि वह एक सप्ताह बाद पटना आ सकते हैं. उन्होंने बताया कि एम्स के चिकित्सकों ने दो सप्ताह बाद उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए बुलाया है. फिलहाल वह ठीक महसूस कर रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.