रांची/पटना : लालू प्रसाद के दांत का इलाज (Lalu Prasad dental treatment) रिम्स में डॉक्टरों की निगरानी में जारी है. इसी को लेकर आज फिर रिम्स के पेइंग वार्ड से कड़ी सुरक्षा के बीच लालू प्रसाद को डेंटल विभाग लाया गया. करीब आधे घंटे तक डॉक्टरों ने उनके दांत की जांच की. डॉक्टरों के अनुसार लालू यादव को दर्द से आराम है.
ये भी पढे़ं- लालू को सत्ता से बाहर करने के लिए BJP ने नीतीश को बनाया था CM.. 17 साल बाद भी साथ रहना मजबूरी
आरसीटी की हुई जांच: लालू यादव के दांत की जांच कर रहे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अजय शाही ने बताया कि दांतों का आरसीटी कराने के बाद रेगुलर रूटीन जांच किया जाता है. इसी को लेकर लालू प्रसाद को आज डेंटल विभाग लाया गया था. उन्होंने बताया कि दांत में कैप लगाने के लिए सोमवार को फिर से जांच किया जाएगा. उसके बाद निर्णय लिया जाएगा कि आगे किस प्रकार का इलाज करना है.
24 फरवरी को हुआ था आरसीटी: इससे पहले 24 फरवरी को लालू प्रसाद के मोलर दांत के आरसीटी की प्रक्रिया शुरू की गई थी. उनके दांत के अंदर से कैविटी को हटाया गया. आरसीटी की वजह से उन्हें बोलने में भी दिक्कत हो रही थी. गौरतलब है कि लालू यादव चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता है. उनके स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें रिम्स के पेइंग वार्ड में शिफ्ट किया गया है. जहां दांत में दर्द के बाद उनका इलाज किया जा रहा है.
चारा घोटाला (Fodder Scam Case) से जुड़े डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी मामले में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (RJD President Lalu Yadav) को 5 साल की सजा सुनाई गई है, जिसके बाद से वह जेल में हैं. हालांकि, स्वास्थ्य कारणों से रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP