पटना: बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग (Demand of Special Status for Bihar) जोर पकड़ती जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद अब जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) ने भी इसकी मांग की है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि जितनी जल्द हो सके, बिहार को उसका हक दें.
ये भी पढ़ें: पहले जातीय जनगणना और अब स्पेशल स्टेटस पर BJP-JDU में मतभेद, कहीं गठबंधन में 'गांठ' के संकेत तो नहीं!
ललन सिंह ने ट्वीट कर पीएम मोदी से विशेष राज्य के दर्जे की लंबित मांग को जल्द स्वीकार करने की की गुजारिश की है. उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति में अपने दम पर विकसित और संसाधनयुक्त राज्यों के साथ दौड़ लगाना बिहार के लिए असंभव सा है, लिहाजा हमारी मांग पर फैसला लें.
ललन सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'वर्तमान स्थिति में अपने दम पर विकसित व संसाधनयुक्त राज्यों के साथ दौड़ लगाना बिहार के लिए असंभव सा है, इसीलिए हमसभी बिहारवासी आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से विनम्र आग्रह करते हैं कि आप विशेष राज्य के दर्जे की लंबित मांग को जल्द स्वीकार कर बिहार के साथ न्याय करें.
जेडीयू अध्यक्ष ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'राजद काल में सरकारी खजानों की लूट व धराशायी व्यवस्था के अलावे बिहार का बंटवारा, संसाधनों की गैरमौजूदगी व प्राकृतिक आपदाओं के कहर में सिहरते बिहार को देश के संसाधनयुक्त प्रगतिशील राज्यों के साथ दौड़ में शामिल होकर तीव्र आना नीतीश कुमार जी के कुशल नेतृत्व से ही संभव हो पाया है.'
ये भी पढ़ें: बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग जायज, मंत्री ने कहा- स्पेशल स्टेटस से ही आएगी समृद्धि
इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि देश में प्रति व्यक्ति आय और बिहार में प्रति व्यक्ति आय में बहुत बड़ा अंतर है. हम लोगों ने इतना काम किया, उसके बाद भी जहां देश में प्रति व्यक्ति आय 1,34,432 रुपए है. वहीं, राज्य में प्रति व्यक्ति आय 50,732 रुपए ही है.
सीएम ने कहा कि बिहार क्षेत्रफल के हिसाब से 12वां स्थान है. वहीं, देश में आबादी की बात करें तो उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बाद बिहार का तीसरा स्थान है. हम लोगों ने जब काम शुरू किया था, तो उसमें 4.3% प्रजनन दर था, जो अब घटकर 3% हो गया है. हम लोगों ने हर क्षेत्र में काम किया है, लेकिन उसके बावजूद राज्य को विकसित बनाने के लिए विशेष मदद की जरूरत है और इसलिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग हो रही है.
ये भी पढ़ें: स्पेशल स्टेटस पर BJP-JDU में ठनी! बोले जीवेश मिश्रा- बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग जायज नहीं
हालांकि विशेष राज्य के दर्जे को लेकर बीजेपी का स्टैंड जेडीयू से बिल्कुल अलग है. नीतीश सरकार में बीजेपी कोटे से मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि यह संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग जायज नहीं है. उन्होंने कहा कि स्पेशल स्टेटस बिहार जैसे राज्यों को फिलहाल नहीं मिल सकता है. जो स्पेशल स्टेटस का पैमाना है, उसमें बिहार फिट नहीं बैठता है. कांग्रेस पार्टी के सरकार ने पहले ही बिहार के दावे को खारिज कर दिया है. मंत्री ने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक रोटी सेकने के लिए स्पेशल स्टेटस पर बयान दे रहे हैं, जबकि उन्हें भी मालूम है कि बिहार जैसे राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा वर्तमान परिस्थितियों में नहीं मिल सकता है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP