पटना: जहानाबाद में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या (Married Woman Murdered for Dowry in Jehanabad) कर दी गई. जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के मूसेपुर गांव की रहने वाली विजेंद्र चौधरी की 23 वर्षीय पुत्री मधु कुमारी की ससुराल वालों ने महज दो लाख रुपये के लिए हत्या कर दी और फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- नवादा में दहेज के लिए हत्या का आरोप, बोले परिजन- '2 लाख रुपए के जहर खिलाकर मार डाला'
दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित: मिली जानकारी के अनुसार बिहटा थाना क्षेत्र के मूसेपुर के रहने वाले विजेंद्र चौधरी की 23 वर्षीय पुत्री मधु कुमारी की शादी चार साल पहले जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी सुरेंद्र चौधरी के पुत्र रंजीत चौधरी से पूरे हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. शादी के कुछ साल के बाद से ही पति समेत ससुराल वाले मधु के ऊपर दो लाख रुपये दहेज में लेने के लिए दबाव बनाने लगे.
हत्या कर ससुराल वाले फरार: ससुराल वाले दहेज के रुपये की मांग को लेकर महिला के साथ मारपीट करते थे. बीते 26 और 27 फरवरी रात को मधु ने फोन से अपने पिता और मां से बात कर पूरी घटना की जानकारी दी. जिसके बाद अगले दिन मधु कुमारी का फोन ऑफ हो गया. मधु के पिता अपने परिवार के साथ बेटी के ससुराल पहुंचे तो देखा कि वहां कोई नहीं है, सभी फरार थे.
मृतका की बच्ची गायब: मधु की डेढ़ साल की एक बच्ची है, वो भी गायब है. मृतक महिला के पिता विजेंद्र चौधरी ने जहानाबाद जिले के काको थाना के भेलावर ओपी में दहेज को लेकर पति समेत आधा दर्जन के ऊपर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज होने के बाद थाना अध्यक्ष बालेश्वर पासवान बिहटा पुलिस के सहयोग से मामले की जांच कर रहे हैं.
जांच में जुटी पुलिस: 'भेलावर ओपी में एक दहेज हत्या का मामला दर्ज हुआ है. जांच को लेकर मृतक महिला के पिता एवं मां के अलावा परिजनों से पूछताछ की गई है. हत्या को लेकर संबंधित जानकारी मिली है. फिलहाल नामजद आरोपी सभी फरार है. गिरफ्तारी में पुलिस लगी हुई है. जांच में यह भी जानकारी सामने आई है कि मृतक महिला की एक डेढ़ साल की बच्ची है, वो गायब है जिसकी तलाश की जा रही है.' - बालेश्वर पासवान, थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें- Banka Crime News: दहेज के लिए नवविवाहिता की जलाकर हत्या, FIR दर्ज होने के बाद पति गिरफ्तार
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP