पटना: हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी गुरुवार को दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर महागठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली. महागठबंधन में सभी दल लगातार को-ऑर्डिनेशन कमेटी की मांग कर रहे हैं. बुधवार को उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी की इस सिलसिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से भी बातचीत हुई.
एयरपोर्ट पर मांझी ने साधी चुप्पी
मांझी ने काफी वक्त पहले ही ये कह दिया था कि महागठबंधन में 25 जून तक को-ऑर्डिनेशन कमेटी बन जानी चाहिए. गुरुवार को उसका आखिरी दिन है. इसी कारण मांझी ने दिल्ली से पटना लौटने पर एयरपोर्ट पर कुछ भी नहीं कहा. उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि पूरे मामले पर शुक्रवार को वे अपनी बात रखेंगे.
मांझी ने दिया गुरुवार तक का अल्टीमेटम
बिहार में महागठबंधन में आरजेडी को छोड़कर दूसरे सभी दल को-ऑर्डिनेशन कमेटी की मांग कर रहे हैं. जीतन राम मांझी ने गुरुवार तक का अल्टीमेटम भी दे दिया है. ये देखना होगा कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन के घटक दलों के बीच को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनती है या नहीं. कमेटी नहीं बनने की सूरत में शुक्रवार को मांझी का अगला कदम क्या होगा.