पटना: झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो के नेतृत्व में जदयू के एक प्रतिनिधिमंडल (Jharkhand JDU delegation) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) से मुलाकात की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो (Jharkhand JDU president Khiru Mahto) को जदयू का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया. पार्टी की झारखंड इकाई के प्रदेश अध्यक्ष की मुख्यमंत्री से यह मुलाकात काफी महत्वपूर्ण अहम मानी जा रही है. झारखंड में जदयू के संगठन को नया रूप देने की तैयारी हो रही है.
ये भी पढ़ें: राजगीर में तीन दिवसीय आयुर्वेद पर्व, CM नीतीश बोले- मेरे दादा, पिता के बाद बड़े भाई भी वैद्य
बताया जाता है कि इस मुलाकात के दौरान झारखंड में जदयू के विस्तार को लेकर नीतीश कुमार के साथ चर्चा हुई. इस मुलाकात में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मुख्यमंत्री आवास में मौजूद थे. बता दें कि जदयू के झारखंड में विस्तार की कोशिश की जा रही है. इसके लिए रणनीति बनायी जा रही है.
सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान इस विषय पर गंभीरता से चर्चा हुई. जदयू झारखंड में अगला विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती है. पार्टी का दावा है कि वहां पर होने वाले अगले विधानसभा चुनाव को लेकर भी मजबूती से तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: सीएम नीतीश ने खानकाह बारगाहे इश्क तकिया शरीफ की मजार पर की चादरपोशी
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP