ETV Bharat / city

बिहार उपचुनावः जनता ने जदयू को दिया दिवाली का तोहफा, तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर मिली जीत

बिहार विधानसभा की दो सीटों पर चल रहे उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. कुशेश्वरस्थान और तारापुर में जदयू प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. कुशेश्वरस्थान से जदयू प्रत्याशी ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी आरजेडी उम्मीदवार को 12,698 मतों से हराया. वहीं तारापुर में जेडीयू प्रत्याशी को 3821 मतों से जीत दर्ज की.

उपचुनाव
उपचुनाव
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 7:20 PM IST

Updated : Nov 2, 2021, 11:04 PM IST

पटनाः आज बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव (By-elections) में दोनों सीटों पर JDU प्रत्याशी की जीत हो चुकी है. जदयू प्रत्याशी ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी आरजेडी उम्मीदवार को कुशेश्वरस्थान में 12698 मतों से हराया. तारापुर विधानसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह ने 3821 मतों से RJD प्रत्याशी अरुण कुमार साह को पराजित किया है.

कुशेश्वरस्थान:-

  • जदयू प्रत्याशी - 59887 वोट (12698 मतों से जीते)
  • राजद प्रत्याशी - 47192 वोट
  • कांग्रेस प्रत्याशी- 5603 वोट
  • लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी- 5623 वोट

तारापुर:-

  • जदयू प्रत्याशी - 78966 वोट (3821मतों से जीते )
  • राजद प्रत्याशी - 75145 वोट,
  • कांग्रेस प्रत्याशी- 3570 वोट
  • लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी- 5350 वोट

दोनों सीटों पर जीत के बाद जदयू कार्यकर्ताओं में दोगुना उत्साह देखा जा रहा है. पटना में जदयू कार्यालय में काफी देर तक आतिशबाजी की गई. पार्टी के कार्यकर्ता लगातार नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. जीत के बाद सीएम नीतीश कुमार ने जनता को बधाई दी है. उन्होंने इस जनादेश के लिए जनता जनार्दन को नमन किया. सीएम के मुताबिक एनडीए सरकार की नीतियों व कार्यों का जनता ने समर्थन किया है.

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सुबह से ही दरभंगा में थे. उन्होंने कहा था कि हम भारी मतों से जीतेंगे. प्रशासन या कुछ लोग अगर गड़बड़ी करेंगे तो हम यहां हैं. हमारी नजर हर किसी पर है. जनादेश की चोरी हम नहीं होने देंगे. यहां कई मंत्री भी डेरा डालकर बैठे हैं. उनपर भी हमारी नजर है. दोपहर 2ः30 बजे के आसपास ही कुशेश्वरस्थान में जदयू की जीत की घोषणा हो गयी थी. वहीं शाम होते ही तारापुर का भी रिजल्ट आ गया.

इधर, राजद के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया था कि तारापुर में जानबूझकर मतगणना को 2020 के चुनाव की तरह धीमा कर दिया गया है. बिहार सरकार की इसे देर रात तक खींचने की योजना है. सभी राजद समर्थक, कार्यकर्ता और नेता सावधान हो जाएं. इस पर भी बयानबाजी चली. मतगणना पर नजर रखने के लिए राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह तारापुर में मौजूद थे. तारीपुर में मिली शिकस्त के बाद राजद प्रत्याशी अरुण कुमार साह ने कहा कि हम हारे नहीं हैं. हमे हराया गया है.

यहां बता दें कि कुशेश्वरस्थान से सीट से जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी (Aman Bhushan Hazari) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आरजेडी प्रत्याशी गणेश भारती को 12,698 मतों से शिकस्त दी है. जदयू प्रत्याशी को 59887 वोट तथा राजद प्रत्याशी को 47192 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी को 5603 वोट, लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी को 5623 वोट मिले.

30 अक्टूबर को इन दोनों सीटों पर वोट डाले गए थे. तारापुर में जहां 50.04 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं, कुशेश्वरस्थान में 49 फीसदी वोटिंग हुई थी. दोनों विधानसभा क्षेत्र में 6 ऑब्जर्वर लगाए गए थे. चुनाव आयोग की तरफ से 318 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी. महिलाओं के लिए 114 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इनमें से 54 मतदान केंद्र ऐसे थे, जहां महिला मतदान कर्मियों को तैनात किया गया था. किसी भी मतदान केंद्र पर 1200 से अधिक मतदाता नहीं थे.

मतगणना के लिए दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में ईवीएम के लिए 14 टेबल और पोस्टल बैलेट के लिए 2 टेबल बनाए गए थे. जबकि मुंगेर के तारापुर में ईवीएम के लिए 14 टेबल और पोस्टल बैलेट के लिए 5 टेबल बनाए गए थे. 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना की गई. 8.30 बजे से ईवीएम की काउंटिंग शुरू हुई थी. मतगणना केंद्र पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी. तारापुर में 29 राउंड और कुशेश्वरस्थान में 23 राउंड में गतगणना हुई.

उल्लेखनीय है कि कुशेश्वरस्थान और तारापुर दोनों सीटों पर 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू के प्रत्याशियों की जीत हुई थी. तारापुर सीट जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी के निधन से खाली हुई थी. वहीं, कुशेश्वरस्थान सीट जेडीयू के शशिभूषण हजारी के निधन के चलते खाली हुई थी. तारापुर में जेडीयू प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह, आरजेडी से अरुण कुमार साह और कांग्रेस के राजेश कुमार मिश्रा के बीच मुख्य मुकाबला था. इस सीट पर पिछले कई चुनावों से जेडीयू का कब्जा रहा. वहीं, कुशेश्वरस्थान में जेडीयू ने अपने दिवंगत विधायक शशिभूषण हजारी के बेटे अमन हजारी को टिकट दिया था. आरजेडी ने मुसहर समुदाय से गणेश भारती को मैदान में उतारा था, जबकि कांग्रेस ने अपने पुराने उम्मीदवार अशोक राम के बेटे अतिरेक कुमार को टिकट दिया था. वहीं, एलजेपी (रामविलास) से अंजू देवी उम्मीदवार थीं.

ये भी पढ़ें: उपचुनाव में हार पर तेजप्रताप का बयान, 'RJD को बर्बाद करने पर तुले हैं जगदानंद सिंह जैसे लोग'

पटनाः आज बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव (By-elections) में दोनों सीटों पर JDU प्रत्याशी की जीत हो चुकी है. जदयू प्रत्याशी ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी आरजेडी उम्मीदवार को कुशेश्वरस्थान में 12698 मतों से हराया. तारापुर विधानसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह ने 3821 मतों से RJD प्रत्याशी अरुण कुमार साह को पराजित किया है.

कुशेश्वरस्थान:-

  • जदयू प्रत्याशी - 59887 वोट (12698 मतों से जीते)
  • राजद प्रत्याशी - 47192 वोट
  • कांग्रेस प्रत्याशी- 5603 वोट
  • लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी- 5623 वोट

तारापुर:-

  • जदयू प्रत्याशी - 78966 वोट (3821मतों से जीते )
  • राजद प्रत्याशी - 75145 वोट,
  • कांग्रेस प्रत्याशी- 3570 वोट
  • लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी- 5350 वोट

दोनों सीटों पर जीत के बाद जदयू कार्यकर्ताओं में दोगुना उत्साह देखा जा रहा है. पटना में जदयू कार्यालय में काफी देर तक आतिशबाजी की गई. पार्टी के कार्यकर्ता लगातार नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. जीत के बाद सीएम नीतीश कुमार ने जनता को बधाई दी है. उन्होंने इस जनादेश के लिए जनता जनार्दन को नमन किया. सीएम के मुताबिक एनडीए सरकार की नीतियों व कार्यों का जनता ने समर्थन किया है.

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सुबह से ही दरभंगा में थे. उन्होंने कहा था कि हम भारी मतों से जीतेंगे. प्रशासन या कुछ लोग अगर गड़बड़ी करेंगे तो हम यहां हैं. हमारी नजर हर किसी पर है. जनादेश की चोरी हम नहीं होने देंगे. यहां कई मंत्री भी डेरा डालकर बैठे हैं. उनपर भी हमारी नजर है. दोपहर 2ः30 बजे के आसपास ही कुशेश्वरस्थान में जदयू की जीत की घोषणा हो गयी थी. वहीं शाम होते ही तारापुर का भी रिजल्ट आ गया.

इधर, राजद के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया था कि तारापुर में जानबूझकर मतगणना को 2020 के चुनाव की तरह धीमा कर दिया गया है. बिहार सरकार की इसे देर रात तक खींचने की योजना है. सभी राजद समर्थक, कार्यकर्ता और नेता सावधान हो जाएं. इस पर भी बयानबाजी चली. मतगणना पर नजर रखने के लिए राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह तारापुर में मौजूद थे. तारीपुर में मिली शिकस्त के बाद राजद प्रत्याशी अरुण कुमार साह ने कहा कि हम हारे नहीं हैं. हमे हराया गया है.

यहां बता दें कि कुशेश्वरस्थान से सीट से जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी (Aman Bhushan Hazari) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आरजेडी प्रत्याशी गणेश भारती को 12,698 मतों से शिकस्त दी है. जदयू प्रत्याशी को 59887 वोट तथा राजद प्रत्याशी को 47192 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी को 5603 वोट, लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी को 5623 वोट मिले.

30 अक्टूबर को इन दोनों सीटों पर वोट डाले गए थे. तारापुर में जहां 50.04 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं, कुशेश्वरस्थान में 49 फीसदी वोटिंग हुई थी. दोनों विधानसभा क्षेत्र में 6 ऑब्जर्वर लगाए गए थे. चुनाव आयोग की तरफ से 318 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी. महिलाओं के लिए 114 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इनमें से 54 मतदान केंद्र ऐसे थे, जहां महिला मतदान कर्मियों को तैनात किया गया था. किसी भी मतदान केंद्र पर 1200 से अधिक मतदाता नहीं थे.

मतगणना के लिए दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में ईवीएम के लिए 14 टेबल और पोस्टल बैलेट के लिए 2 टेबल बनाए गए थे. जबकि मुंगेर के तारापुर में ईवीएम के लिए 14 टेबल और पोस्टल बैलेट के लिए 5 टेबल बनाए गए थे. 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना की गई. 8.30 बजे से ईवीएम की काउंटिंग शुरू हुई थी. मतगणना केंद्र पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी. तारापुर में 29 राउंड और कुशेश्वरस्थान में 23 राउंड में गतगणना हुई.

उल्लेखनीय है कि कुशेश्वरस्थान और तारापुर दोनों सीटों पर 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू के प्रत्याशियों की जीत हुई थी. तारापुर सीट जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी के निधन से खाली हुई थी. वहीं, कुशेश्वरस्थान सीट जेडीयू के शशिभूषण हजारी के निधन के चलते खाली हुई थी. तारापुर में जेडीयू प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह, आरजेडी से अरुण कुमार साह और कांग्रेस के राजेश कुमार मिश्रा के बीच मुख्य मुकाबला था. इस सीट पर पिछले कई चुनावों से जेडीयू का कब्जा रहा. वहीं, कुशेश्वरस्थान में जेडीयू ने अपने दिवंगत विधायक शशिभूषण हजारी के बेटे अमन हजारी को टिकट दिया था. आरजेडी ने मुसहर समुदाय से गणेश भारती को मैदान में उतारा था, जबकि कांग्रेस ने अपने पुराने उम्मीदवार अशोक राम के बेटे अतिरेक कुमार को टिकट दिया था. वहीं, एलजेपी (रामविलास) से अंजू देवी उम्मीदवार थीं.

ये भी पढ़ें: उपचुनाव में हार पर तेजप्रताप का बयान, 'RJD को बर्बाद करने पर तुले हैं जगदानंद सिंह जैसे लोग'

Last Updated : Nov 2, 2021, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.