पटना : लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती 11 अक्टूबर को है. वैसे तो पटना में भी कई कार्यक्रम हो रहे हैं. जदयू की तरफ से बापू सभागार में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है. उसमें भी नीतीश कुमार शामिल होंगे. लेकिन उससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नागालैंड में जेपी जयंती (Nitish Kumar Nagaland Tour) मनाएंगे. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने आज इसकी पुष्टि कर दी है.
ये भी पढ़ें - JP जयंती के बहाने बिहार में गरमायी सियासत, अमित शाह के कार्यक्रम से बढ़ी JDU की बेचैनी
''जब नागालैंड अशांत था तो जेपी वहां गए थे. 6 महीने तक प्रयास किए. सीजफायर करवाया और उसके बाद 3 साल तक वहीं रह गए. गांव-गांव जाकर उन्होंने भ्रमण किया. नागालैंड में घर-घर में उनकी पूजा होती है. इसलिए हम लोग जेपी जयंती के मौके पर नागालैंड जा रहे हैं.''- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू
भड़क गए ललन सिंह : ललन सिंह से जब यह पूछा गया कि क्या विपक्ष के नेताओं को वहां एकजुट करेंगे, इस पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भड़क गए. उन्होंने कहा कि हम लोग सिर्फ जेपी जयंती मनाने ही जा रहे हैं. अगले साल नागालैंड में चुनाव होना है. जदयू ने पहले ही नागालैंड में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. नीतीश कुमार और ललन सिंह की नागालैंड की यात्रा को उसी से जोड़कर भी देखा जा रहा है. हालांकि फिलहाल ललन सिंह इससे इंकार कर रहे हैं.
जेपी जयंती पर सियासत : कहते हैं नेता मौका का फायदा उठाना बखूबी जानते हैं. तभी तो जेपी जयंती पर बिहार से लेकर नागालैंड तक सियासत शुरू हो गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 11 अक्टूबर को जेपी की जन्मस्थली पर सिताब दियारा पहुंचने वाले हैं. दूसरी तरफ जेपी के ही कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नागालैंड का दौरा करने वाले हैं.