पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पीएम उम्मीदवारी (Nitish Kumar PM candidature) को लेकर चल रही चर्चा के बीच आज जदयू कार्यालय का पोस्टर भी बदल गया (JDU Office Poster Changed In Patna) है. पांच नए पोस्टर लगाए गए हैं. जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक भी 3 और 4 सितंबर को होने वाली है. उससे पहले भी पार्टी कार्यालय का चेहरा बदला गया है, जिससे मिशन 2024 का साफ संकेत है. सीएम नीतीश कुमार के चेहरे के साथ पोस्टर पर लिखा है, 'प्रदेश में दिखा अब देश में दिखेगा. एक पोस्टर में लिखा है, जुमला नहीं हकीकत' है. इस तरह के पोस्टर के माध्यम से बीजेपी पर हमला बोला गया है.
ये भी पढ़ें- 'सरदार पटेल के वक्त चूक गए, लेकिन 2024 में पटेल समाज के बेटे CM नीतीश को बनाएं PM', मांझी का ट्वीट
नीतीश कुमार के PM उम्मीदवार बनने की चर्चा : गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार चुनाव के समय पोस्टर के सहारे अपनी छवि बनाने के लिए जाने जाते रहे हैं, 2015 में बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है. खूब चर्चा में आया था और लगातार पोस्टर के सहारे विपक्षी दलों पर जदयू के तरफ से निशाना भी साधा जाता रहा है. अब एक बार फिर से पार्टी कार्यालय का पोस्टर बदला गया है. और 5 नए पोस्टर लगाए गए हैं. नीतीश कुमार को जदयू पार्टी पीएम उम्मीदवार के रूप में लगातार दिखाने की कोशिश कर रही है और उसी को लेकर नीतीश कुमार के चेहरे के साथ इस पोस्टर में लिखा है, प्रदेश में दिखा अब देश में दिखेगा.
जेडीयू कार्यालय पर लगा 5 पोस्टर : दूसरे पोस्टर से बीजेपी पर हमला किया गया है, जुमला नहीं हकीकत है. बीजेपी की घोषणाओं को जुमला बताते हुए, नीतीश कुमार ने बिहार में जो कार्य किया है. उसे हकीकत बता रहे हैं कि पार्टी के प्रवक्ता निखिल मंडल. निखिल मंडल का कहना है कि 'अधिकारिक रूप से भले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार के रूप में हम घोषित नहीं कर सकते हैं, लेकिन पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में हम लोग सब चाहते हैं, 2024 में पीएम उम्मीदवार बने. जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में भी 2024 मिशन पर मुहर लगेगी और उससे पहले पार्टी में हलचल भी शुरू है. पार्टी का पोस्टर भी बदला गया है, एक तरह से पार्टी की तस्वीर अब नीतीश कुमार के चेहरे के सहारे राष्ट्रीय छवि देने की कोशिश हो रही है.'