ETV Bharat / city

अमित शाह के बिहार दौरे पर ललन सिंह का तंज, कहा- 'माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेंगे वो'

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि वो बिहार में माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेंगे लेकिन हमलोग उनके मंसूबे पर पानी फेर देंगे. बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में ये लोग बिहार में सभी 40 सीटों पर हार जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 5:11 PM IST

पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि (Lalan Singh Targeted Union Home Minister) वो अब बिहार में संप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेंगे लेकिन हम लोग पूरी तरह से सतर्क हैं. अब उनकी दाल नहीं गलने वाली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के दिल्ली कार्यक्रम को लेकर ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अपना कार्यक्रम बनाएंगे.

ये भी पढ़ें- सुशील मोदी से बोले ललन- लगता है आप कुछ पाने के लिए ज्यादा ही व्याकुल हैं

'अमित शाह जी अब बिहार में घूमेंगे ही, उनका एजेंडा ही है, बिहार का माहौल खराब करने का. उनका यहां पर दाल गलने वाला नहीं है. वो यहां का माहौल बिगाड़ने का काम करेंगे, वो अब बिहार में संप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेंगे. लेकिन हम लोग पूरी तरह से सतर्क है, वो अपने मंसूबे में कामयाब नहीं होंगे.' - ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू

ललन सिंह ने अमित शाह पर साधा निशाना : जदयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने दावा किया है कि बिहार में महागठबंधन 40 में से 40 सीट जीतेगी. उन्होंने कहा कि जब उनके साथ थे तो 40 में 39 सीट मिला. अब हमारे साथ 75% वोट है, इसलिए बिहार की सभी 40 लोकसभा सीट हमलोग जीतेंगे. राजधानी पटना में स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक (JDU National Council meeting) खत्म हो गई है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक हुई.

पटना मे जदयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक खत्म : मीटिंग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता, मंत्री और सांसद मौजूद रहे. इस बैठक में दो दर्जन राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और प्रतिनिधि भी शामिल हुए. बैठक में जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लिए गए फैसलों पर मुहर लगी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा संख्या कोई मायने नहीं रखती. विपक्ष को एकजुट करना सबसे महत्वपूर्ण है. वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी के साथ थे तो बिहार में 40 में 39 सीट मिली थी, इस बार 40 में 40 सीट महागठबंधन को मिलेगी.

पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि (Lalan Singh Targeted Union Home Minister) वो अब बिहार में संप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेंगे लेकिन हम लोग पूरी तरह से सतर्क हैं. अब उनकी दाल नहीं गलने वाली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के दिल्ली कार्यक्रम को लेकर ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अपना कार्यक्रम बनाएंगे.

ये भी पढ़ें- सुशील मोदी से बोले ललन- लगता है आप कुछ पाने के लिए ज्यादा ही व्याकुल हैं

'अमित शाह जी अब बिहार में घूमेंगे ही, उनका एजेंडा ही है, बिहार का माहौल खराब करने का. उनका यहां पर दाल गलने वाला नहीं है. वो यहां का माहौल बिगाड़ने का काम करेंगे, वो अब बिहार में संप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेंगे. लेकिन हम लोग पूरी तरह से सतर्क है, वो अपने मंसूबे में कामयाब नहीं होंगे.' - ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू

ललन सिंह ने अमित शाह पर साधा निशाना : जदयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने दावा किया है कि बिहार में महागठबंधन 40 में से 40 सीट जीतेगी. उन्होंने कहा कि जब उनके साथ थे तो 40 में 39 सीट मिला. अब हमारे साथ 75% वोट है, इसलिए बिहार की सभी 40 लोकसभा सीट हमलोग जीतेंगे. राजधानी पटना में स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक (JDU National Council meeting) खत्म हो गई है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक हुई.

पटना मे जदयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक खत्म : मीटिंग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता, मंत्री और सांसद मौजूद रहे. इस बैठक में दो दर्जन राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और प्रतिनिधि भी शामिल हुए. बैठक में जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लिए गए फैसलों पर मुहर लगी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा संख्या कोई मायने नहीं रखती. विपक्ष को एकजुट करना सबसे महत्वपूर्ण है. वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी के साथ थे तो बिहार में 40 में 39 सीट मिली थी, इस बार 40 में 40 सीट महागठबंधन को मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.