पटनाः बिहार की राजधानी पटना में सरकार को लेकर कई तरह के कयासों के बीच जेडीयू के वरिष्ठ नेता और शिक्षा सह संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी का बीजेपी के साथ गठबंधन पर (JDU leader Vijay Choudhary statment on alliance with BJP) बयान आया है. उन्होंने कहा कि, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लगातार संपर्क में हैं. कल शाम में भी बीजेपी के नेताओं से बात हुई है और आज सुबह भी बात हुई है. जनता दरबार में भी बीजेपी के नेताओं से बात हुई है. एनडीए में भी कोई गड़बड़ नहीं हैं. वर्तमान स्थिति और बिहार में जो माहौल दिख रहा है उसके संबंध में स्पष्ट और समझदारी से बातचीत हुई है. सरकार की सेहत पर कोई असर नहीं.
इन्हें भी पढ़ेंः BJP से अलग होकर भी CM नीतीश आसानी से बना सकेंगे बिहार में सरकार, ऐसा होगा राजनीतिक समीकरण
जदयू की बुलाई गई बैठक: बिहार में बढ़ी सियासी सरगर्मी के बीच विजय चौधरी ने कहा कि एनडीए में अभी कुछ गड़बड़ नहीं है. आपसी सहमति और साझेदारी से एनडीए चल रहा है. जेडीयू में कुछ गतिविधि हुई है. पार्टी के एक वरीय नेता पार्टी से बाहर चले गए हैं. इन परिस्थितियों पर बात करने के लिए विधायकों और वरीय नेताओं की बैठक बुलाई गई है. बैठक में राजनीतिक हालात पर चर्चा की जाएगी. कोई भी निर्णय लिया जाता है तो पार्टी के सारे लोगों से विमर्श कर लिया जाता है.
एनडीए में सबकुछ ठीकः बिहार में जेडीयू की बीजेपी के साथ गठबंधन काे लेकर जेडीयू नेता विजय चौधरी ने कहा एनडीए में सबकुछ ठीक है. सरकार चल रही है, सरकार की सेहत पर कोई असर नहीं है. विमर्श के लिए विधायकों की बैठक बुलाई गई है. बैठक में क्या-क्या बात आती हैं और उसके क्या राजनीतिक मायने निकलते हैं, उसके बाद दल के सारे वरीय लोग बैठकर निर्णय लेंगे. जेडीयू की बैठक में निर्धारित सिर्फ एक विषय है, लेकिन उस बैठक में जितनी बातें आएंगी उन सब पर चर्चा की जाएगी. पार्टी हित में पार्टी को मजबूत करने के लिए जो फैसला होगा वह पार्टी लेगी.
जदयू की बैठक पर सबकी निगाह: एक तरफ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर मंत्री और प्रवक्ता तक कह रहे हैं कि एनडीए में कुछ भी गड़बड़ नहीं है, सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है. सरकार की सेहत पर भी कोई असर पड़ने वाला नहीं है. वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार और सभी विपक्षी दल ने जिस प्रकार से अचानक विधायकों की बैठक बुलाई है. उसके कारण कई तरह के कयास लग रहे हैं. ऐसे में देखना है मंगलवार की बैठक में जेडीयू में क्या कुछ फैसला होता है. जेडीयू की बैठक पर सबकी निगाह बनी हुई है.
''एनडीए में भी कोई गड़बड़ नहीं हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता लगातार संपर्क में हैं. सरकार की सेहत पर कोई असर नहीं. पार्टी के एक वरीय नेता पार्टी से बाहर चले गए हैं. इन परिस्थितियों पर बात करने के लिए विधायकों और वरीय नेताओं की बैठक बुलाई गई है''- विजय चौधरी, नेता, जेडीयू
इन्हें भी पढ़ेंः बिहार में बड़े सियासी बदलाव के संकेत, CM नीतीश ने की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात