पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बाद भी बिहार की राजनीति में गरमाहट बनी हुई है. अमित शाह ने बिहार में जंगलराज की बात कही थी, उसको लेकर जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज ने सीमा सुरक्षा को लेकर अमित शाह पर निशाना साधा है (jdu targets Amit Shah over border security). उन्हाेंने कहा कि गृह मंत्री में सीमा सुरक्षा की समीक्षा करने का साहस नहीं है. सीमा सुरक्षा काे लेकर लापरवाह हैं.
इसे भी पढ़ेंः 'ललन सिंह की हैसियत नहीं कि PM मोदी और अमित शाह पर टिप्पणी करें', तारकिशोर का हमला
जदयू कार्यालय में प्रेस कॉफ्रेंस कर जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज ने कहा गृह मंत्री बिहार आते हैं और तरह तरह की बात करते हैं. जंगलराज की चर्चा करते हैं लेकिन बिहार सरकार ने सीमा सुरक्षा को लेकर जो राशि केंद्र सरकार की तरफ से दी गई उसे शत प्रतिशत खर्च करती है, इस पर चर्चा नहीं करते हैं. यहां तक कि बिहार सरकार नाबार्ड से ऋण लेकर पुल पुलिया का निर्माण कराई है. केंद्र सरकार के पैसे का प्रतीक्षा नहीं किया.
इसे भी पढ़ें: 'जिस देश का गृहमंत्री जुमलेबाज हो, उसका भविष्य क्या होगा.. अब तो भाजपा मुक्त भारत ही एक मात्र विकल्प'
नीरज ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार आते हैं लेकिन सीमा सुरक्षा की समीक्षा करने का साहस नहीं करते हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर इससे बड़ी लापरवाही क्या हो सकती है कि सीमा सुरक्षा सड़क के निर्माण में कोई दिलचस्पी उनकी नहीं है. केंद्रीय सुरक्षा बल एसएसबी द्वारा अनुमोदित और गृह मंत्रालय द्वारा निर्देशित होने के बावजूद 10 से 20 किलोमीटर की दूरी पर सड़क का निर्माण हो रहा है.नीरज ने राष्ट्रवाद के नाम पर पाखंड का आरोप लगाया. उन्हाेंने बिहार के भाजपा नेताओं से इन सवालाें का जवाब मांगा.
"केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार आते हैं लेकिन सीमा सुरक्षा की समीक्षा करने का साहस नहीं करते हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर इससे बड़ी लापरवाही क्या हो सकती है कि सीमा सुरक्षा सड़क के निर्माण में कोई दिलचस्पी उनकी नहीं है "-नीरज कुमार, प्रवक्ता, जदयू