पटना: बिहार की राजनीति में एक बार फिर लालू यादव के बयान पर सियासत शुरू हो गई है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की चारा घोटाला (Fodder Scam) मामले में सीबीआई कोर्ट में पेशी हुई. पेशी के बाद एक बार फिर से उन्होंने कहा कि मुझे फंसाया गया है. इसे लेकर जदयू (JDU) प्रवक्ता सुहेली मेहता ने कहा कि जब उपचुनाव में प्रचार करने आए थे, तो पेशी में भी आना पड़ेगा. अपनी सुविधा के अनुसार लालू प्रसाद यादव बयान देते हैं.
ये भी पढ़ें- चारा घोटाला केस: लालू यादव CBI कोर्ट में हुए पेश, 30 नवंबर को फिर होगी सुनवाई
''ऐसे तो वो छोटे से छोटे मुद्दे पर भी सीबीआई जांच की मांग करते रहते हैं और जब उन्हें सीबीआई ने ही जांच कर दोषी ठहराया है और मामला कोर्ट में है तो उन्हें किसी पर भरोसा नहीं है. एक तरह से लालू प्रसाद यादव न्यायालय का भी अपमान कर रहे हैं.''- सुहेली मेहता, जदयू प्रवक्ता
उपचुनाव में प्रचार करने के लिए बिहार में लालू प्रसाद यादव आए थे, हालांकि उपचुनाव में आरजेडी को सफलता नहीं मिली. एक बार फिर से लालू प्रसाद बिहार दौरे पर हैं और इस बार चारा घोटाला मामले में सीबीआई कोर्ट में पेशी हुई है, लेकिन लालू प्रसाद यादव के बिहार दौरे से सियासत शुरू है.
ये भी पढ़ें- जगदानंद सिंह पर विजेंद्र यादव का पलटवार, 'शराब पर हंगामा करने वाले अब कार्रवाई होने से परेशान'
आज की सुनवाई के बाद अब अगली सुनवाई 30 नवंबर को होना है. लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला के एक मामले में ही आधी सजा काटने के बाद बेल पर हैं और लगातार दिल्ली में रह रहे हैं, लेकिन लंबे अंतराल के बाद उपचुनाव में बिहार आए थे और अब एक बार फिर से बिहार में हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP