रांची/पटना: रिम्स के पेइंग वार्ड में चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के जेल मैनुअल उल्लंघन वाले वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन सख्त हो गया है. इसे लेकर रविवार को जेल प्रशासन के आईजी शशि रंजन कुमार, जेल अधीक्षक अशोक कुमार, सिटी एसपी सौरभ कुमार, सदर डीएसपी दीपक पांडे, बरियातू थाना प्रभारी संजीव कुमार सहित कई अधिकारी पदाधिकारी ने लालू यादव के वार्ड का गहन निरीक्षण किया.
दिए गए जांच के आदेश
निरीक्षण के बाद जेल आईजी शशि रंजन कुमार ने बताया कि मीडिया में आई रिपोर्ट के बाद जेल प्रशासन ने निरीक्षण किया और सदर डीएसपी और जेल अधीक्षक को जांच के आदेश दिए हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही मामले पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, जेल आईजी ने जानकारी देते हुए कहा कि जेल मैनुअल के हिसाब से लालू यादव को शनिवार को सिर्फ 3 लोगों से मुलाकात करने की अनुमति दी गई है. जिसका समय 12:00 बजे दोपहर से 5:00 बजे शाम तक रखा गया है.
ये भी पढ़ें- JVM केंद्रीय कार्यसमिति को किया गया भंग, पार्टी अध्यक्ष को पुनर्गठन के लिए किया गया अधिकृत
होगी कार्रवाई
जेल आईजी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि जिस प्रकार से प्रतिदिन मिलने की बातें कही जा रही हैं. इसकी जांच की जाएगी. उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी तरह की कोई राजनीतिक मुलाकात की भी अनुमति नहीं है. अगर इस तरह की कोई मुलाकात की सूचना मिलती है तो इसको लेकर कार्रवाई की जाएगी.