ETV Bharat / city

राज्यसभा की रेस: तेजस्वी बोर्ड मीटिंग में नहीं आए.. जगदानंद बीच में ही छोड़कर निकले, आखिर माजरा क्या है? - ईटीवी न्यूज

राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाने के को लेकर आरजेडी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग हुई. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बैठक के बीच में निकलकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मिलने के लिए रवाना हो गये. बीच मीटिंग से जगदाबाबू का निकलना और तेजस्वी का ना पहुंचना चर्चा का विषय बना हुए है.

RJD Parliamentary Board meeting
RJD Parliamentary Board meeting
author img

By

Published : May 17, 2022, 6:53 PM IST

Updated : May 17, 2022, 7:40 PM IST

पटना: राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election 2022) के लिए प्रत्याशियों के नामों पर हरी झंडी देने के लिए आज आरजेडी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग (RJD Parliamentary Board meeting) हुई. इसी बीच आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बैठक से निकलकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) से मिलने के लिए रवाना हो गये. आरजेडी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग में पूर्व सीएम राबड़ी देवी, संभावित राज्यसभा प्रत्याशी मीसा भारती, उनके भाई तेज प्रताप यादव समेत अन्य नेता मौजूद थीं. लेकिन, आश्चर्यजनक तरीके से तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे थे. मीसा भारती की ओर से बताया गया कि तेजस्वी यादव किसी अन्य बैठक में व्यस्त हैं, इसलिए नहीं पहुंचे.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: आरजेडी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में नहीं पहुंचे तेजस्वी, अटका उम्मीदवारों का ऐलान

एक नाम पर तेजस्वी को आपत्ति: सवाल इस बात का है कि क्या आरजेडी के लिए इससे बड़ी कोई दूसरी मीटिंग हो सकती है. बहरहाल, इधर तेजस्वी यादव के बैठक में नहीं आने और बीच बैठक से निकलकर जगदानंद सिंह के जाने की घटना को लेकर राजनीतिक कयासों का दौर शुरू हो गया है. कई तरह की अकटलें लगायी जा रही है. बताया जा रहा है कि जिन दो नामों पर मुहर लगनी थी, उसमें से एक नाम पर तेजस्वी को आपत्ति थी. संभवत: इसी कारण से वह इतनी अहम बैठक से दूर रहे.

तेज प्रताप और जगदानंद सिंह के बीच नोकझोंक: जगदानंद सिंह जब तेजस्वी से मिलने के लिए बैठक से निकले तब उनके हाथ में दो लिफाफे थे. सूत्रों के हवाले से खबर है कि तेज प्रताप और जगदानंद सिंह के बीच नोकझोंक भी हुई. सूत्र बताते हैं कि तेज प्रताप भी राज्य सभा जाने के इच्छुक हैं.

देखें वीडियो

लालू लेंगे फैसला: राजद की बहुचर्चित संसदीय दल की मीटिंग के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि राज्यसभा के लिए किसके नाम का चयन किया जाएगा, इसकी पूरी जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पास है. नामों के चयन के लिए संसदीय बोर्ड ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को अधिकृत किया गया है. यह पूछे जाने पर कि क्या तेजप्रताप राज्यसभा में जा सकते हैं, अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि कौन उम्मीदवार है, कौन नहीं, यह राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन पर है. तेजस्वी यादव के बैठक में नहीं आने के बारे में पूछे जाने पर सिद्दीकी बिना कुछ बोले ही चले गए.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा उपचुनाव के लिए JDU ने अनिल हेगड़े के नाम पर लगाई मुहर, किंग महेंद्र के निधन से खाली हुई थी सीट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election 2022) के लिए प्रत्याशियों के नामों पर हरी झंडी देने के लिए आज आरजेडी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग (RJD Parliamentary Board meeting) हुई. इसी बीच आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बैठक से निकलकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) से मिलने के लिए रवाना हो गये. आरजेडी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग में पूर्व सीएम राबड़ी देवी, संभावित राज्यसभा प्रत्याशी मीसा भारती, उनके भाई तेज प्रताप यादव समेत अन्य नेता मौजूद थीं. लेकिन, आश्चर्यजनक तरीके से तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे थे. मीसा भारती की ओर से बताया गया कि तेजस्वी यादव किसी अन्य बैठक में व्यस्त हैं, इसलिए नहीं पहुंचे.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: आरजेडी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में नहीं पहुंचे तेजस्वी, अटका उम्मीदवारों का ऐलान

एक नाम पर तेजस्वी को आपत्ति: सवाल इस बात का है कि क्या आरजेडी के लिए इससे बड़ी कोई दूसरी मीटिंग हो सकती है. बहरहाल, इधर तेजस्वी यादव के बैठक में नहीं आने और बीच बैठक से निकलकर जगदानंद सिंह के जाने की घटना को लेकर राजनीतिक कयासों का दौर शुरू हो गया है. कई तरह की अकटलें लगायी जा रही है. बताया जा रहा है कि जिन दो नामों पर मुहर लगनी थी, उसमें से एक नाम पर तेजस्वी को आपत्ति थी. संभवत: इसी कारण से वह इतनी अहम बैठक से दूर रहे.

तेज प्रताप और जगदानंद सिंह के बीच नोकझोंक: जगदानंद सिंह जब तेजस्वी से मिलने के लिए बैठक से निकले तब उनके हाथ में दो लिफाफे थे. सूत्रों के हवाले से खबर है कि तेज प्रताप और जगदानंद सिंह के बीच नोकझोंक भी हुई. सूत्र बताते हैं कि तेज प्रताप भी राज्य सभा जाने के इच्छुक हैं.

देखें वीडियो

लालू लेंगे फैसला: राजद की बहुचर्चित संसदीय दल की मीटिंग के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि राज्यसभा के लिए किसके नाम का चयन किया जाएगा, इसकी पूरी जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पास है. नामों के चयन के लिए संसदीय बोर्ड ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को अधिकृत किया गया है. यह पूछे जाने पर कि क्या तेजप्रताप राज्यसभा में जा सकते हैं, अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि कौन उम्मीदवार है, कौन नहीं, यह राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन पर है. तेजस्वी यादव के बैठक में नहीं आने के बारे में पूछे जाने पर सिद्दीकी बिना कुछ बोले ही चले गए.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा उपचुनाव के लिए JDU ने अनिल हेगड़े के नाम पर लगाई मुहर, किंग महेंद्र के निधन से खाली हुई थी सीट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : May 17, 2022, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.