पटना: पूर्व मध्य रेल ने एक विशेष अभियान के तहत पेयजल और खान-पान से जुड़ी अन्य अनियमितताओं की जांच के लिए एक विशेष अभियान शुरू (East Central Railway started investigation ) किया है. पिछले 2-3 दिनों में जांच के दौरान विभिन्न ट्रेनों में कुल 232 कार्टन में रखे गए 2778 बोतल पैकेज्ड पेयजल जब्त करके नष्ट कर दिया गया है. इसी क्रम में दिनांक 30 अगस्त को दरभंगा स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12577 दरभंगा-मैसूर बागमती एक्सप्रेस (Darbhanga Mysore Bagmati Express) के पैंट्रीकार का औचक निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण में 20 कार्टन में रखे हुए गैर मान्यता प्राप्त ब्रांड का 240 बोतल पैकेज्ड पेयजल जब्त किया गया.
यह भी पढ़ें- अब पुराने नंबरों से चलेंगी पूर्व मध्य रेल की 148 स्पेशल ट्रेनें, यात्रा से पहले जरूर पढ़ लें ये खबर
144 बोतल पैकेज्ड पेयजल किया गया जब्त: इसी तरह सहरसा और पटना के बीच 22914 सहरसा-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस (Saharsa Bandra Terminus Humsafar Express) के पैंट्रीकार से 48 कार्टन में रखे हुए गैर मान्यता प्राप्त ब्रांड का 576 बोतल एवं 14015 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस सद्भावना एक्सप्रेस के पैंट्रीकार से 12 कार्टून में रखे हुए गैर मान्यता प्राप्त ब्रांड का 144 बोतल पैकेज्ड पेयजल जब्त किया गया. जिसे पटना-रक्सौल पर नष्ट कर दिया गया .
निर्धारित मूल्य से ज्यादा पर पेयजल बेचने वालों पर कार्रवाई: वहीं दानापुर मंडल के अंतर्गत आरा और बक्सर के मध्य 12303 पूर्वा एक्सप्रेस के पैंट्रीकार की जांच की गई जिसमें अवैध रूप से पैंट्रीकार में यात्रा करते पाए गए यात्रियों के विरूद्ध रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. औचक निरीक्षण के दौरान निर्धारित मूल्य से ज्यादा पर पेयजल बेचने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की गई . दिनांक 31.08.2022 को 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस में जांच के दौरान निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर पेयजल बेचने का मामला प्रकाश में आने पर पैंट्रीकार के कांट्रेक्टर पर 20 हजार रूपए जुर्माना लगाया गया.
ट्रेनों में जांच अभियान लगातार जारी है : 1सितंबर को भी औचक जांच जारी रही. इस दौरान 11062 जयनगर-मुंबई पवन एक्सप्रेस, 15705 चंपारण हमसफर एक्सप्रेस एवं स्टेशनों पर कुल 49 कार्टून में रखा हुए . गैर मान्यता प्राप्त ब्रांड का 582 बोतल पैकेज्ड पेयजल जब्त किया गया जिसे बाद में नष्ट कर दिया गया. यह जांच अभियान पूर्व मध्य रेल के क्षेत्र अधिकार में चलने वाली सभी ट्रेनों में लगातार जारी है.
इसे भी पढ़ें- रेलवे का बड़ा फैसला: स्पेशल ट्रेन और स्पेशल किराया खत्म, अब पहले की तरह होगा सफर