पटनाः बिहार में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए IMA बिहार ने सूबे में तत्काल लॉकडाउन लागू करने की सरकार से मांग की है. आईएमए बिहार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह कहा कि बिहार में लॉकडाउन लागू करने की मांग को लेकर आईएमए आंदोलन करेगा. बता दें कि डॉ सहजानंद ने 15 दिन पहले दी देश में तालाबंदी लागू करने की मांग की थी.
इसे भी पढेंः BIHAR CORONA UPDATE : 24 घंटे में 13534 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, 97 लोगों की गई जान
डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह ने कहा कि इस बावत उन्होंने बिहार के टॉप स्वास्थ्य विशेषज्ञों और स्वास्थ्य प्रशासकों से बात की है. और सभी लोगों ने बिहार में लॉकडाउन लागू करने पर अपनी सहमति दी है.
किसने क्या कहा?
"बिहार में संपूर्ण लॉकडाउन जरूरी है. इसे कम से कम दो सप्ताह के लिए तत्काल प्रभाव में लागू किया जाना चाहिए."- डॉ. NR विश्वास, निदेशक, IGIMS
AIIMS, PATNA के निदेशक पीके सिंह ने भी सूबे में संपूर्ण लॉकडाउन करने की मांग पर सहमति जताई है. वे भी 15 दिनों तक राज्य में पूर्ण तालाबंदी के पक्ष में हैं.
"सूबे में लॉकडाउन लगाने पर अपनी राय देते हुए कहा कि अगर इसे पहले की लागू कर दिया जाता, तो स्थिति आज नियंत्रण में होती". -डॉ. बिनोद कुमार सिंह, अधीक्षक, NMCH
"सरकार के द्वारा लगाया गया साधारण प्रतिबंध भी अच्छा परिणाम दे रहा है. वहीं लॉकडाउन लागू होने से निश्चित रूप से स्थिति काफी हद तक नियंत्रित होगी." -डॉ विद्यापति चौधरी, प्रिंसिपल, पटना मेडिकल कॉलेज
इसे भी पढेंः पटना में यहां से हो रहा ऑक्सीजन का सप्लाई, क्या है प्रक्रिया?
आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना के कारण सूबे की बिगड़ी हुई स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन लागू करने को लेकर चिकित्सा क्षेत्र के कई विशेषज्ञों के साथ बात की. सभी लोग लॉक डाउन के पक्ष में हैं. अब प्रमुख सवाल ये है कि इस संदर्भ में चिकित्सा विशेषज्ञों की राय प्रबल है, या किसी और की? उन्होंने आगे कहा कि बिहार में लॉकडाउन लागू करने की मांग को लेकर आईएमए आंदोलन करेगा.