ETV Bharat / city

Google, Adobe जैसी 80 कंपनियों में मिला पटना IIT के 252 छात्रों को जॉब ऑफर, प्लेसमेंट पाकर नहीं रहा खुशी का ठिकाना - पटना IIT के 252 छात्रों को जॉब ऑफर

Google जैसी नामी कंपनियों से जॉब ऑफर मिलने के बाद IIT पटना ने प्लेसमेंट में रिकॉर्ड बनाया. इस बार पहले फेज के प्लेसमेंट सीजन में 2022 के ग्रेजुएट बैच के 252 बच्चों को प्लेसमेंट ऑफर मिल चुके हैं. वहीं, 9 छात्रों को रिकॉर्ड 61 लाख से ज्यादा वार्षिक पैकेज के ऑफर मिले हैं. पढ़ें पूरी खबर...

IIT पटना प्लेसमेंट में बनाया रिकॉर्ड
IIT पटना प्लेसमेंट में बनाया रिकॉर्ड
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 8:07 PM IST

पटना : कोरोना महामारी और बेरोजगारी संकट के बीच (In Midst of Unemployment Crisis) अब पटना आईआईटी (Patna IIT) से अच्छी खबर सामने आई है. 2022 में पासआउट होने वाले 252 छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट में नौकरी (Patna IIT Campus Placement) का ऑफर मिला है. इनमें 9 छात्रों को 61 लाख से ज्यादा सालाना पैकेज दिया गया है. ये ऑफर अमेरिका की मल्टिनेशनल कंप्यूटर टेक्नोलॉजी कॉरपोरेशन कंपनी ओरेकेल ने दिया है.

इसे भी पढ़ें : हाजीपुर के लेबर ऑफिसर के कई ठिकानों पर निगरानी का छापा, कैश गिनते-गिनते अधिकारी हुए परेशान
वहीं, पटना आईआईटी के पीआरओ सह फैकलिटी डॉ. राजेंद्र एन प्रमाणिक ने बताया कि पिछले साल से इस साल तक 96 ऑफर मिले थे. इस बार प्लेसमेंट मिलने की संख्या अबतक 162.50% की वृद्धि हुई है. संस्थान के तरफ से भी अच्छा प्रदर्शन दिया गया है. कोविड को लेकर भी पटना आईआईटी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. आगे भी अच्छा रहने की उम्मीद है. साथ ही उन्होंने कहा कि पटना आईआईटी के छात्रों को नेशनल एवं इंटरनेशनल ऑफर भी मिले हैं. इस बार औसतन वेतन भी बढ़ाया गया है. देश में ही ओरेकल इंडिया ने आईआईटी पटना के 9 स्टूडेंट को 61.32 लाख का उत्तम घरेलू पैकेज दिया है.

देखें वीडियो


'पिछले साल के बजाय इस साल पटना आईआईटी का प्लेसमेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन दिखा है. पिछले साल 100 ऑफर मिले थे लेकिन इस बार 252 ऑफर टॉप कंपनियों के तरफ से पटना आईआईटी के बच्चों को मिला है. सबसे ज्यादा बीटेक के बच्चों को ऑफर दिया गया है. 252 में से 9 छात्रों को 61. 32 लाख का सालाना पैकेज दिया गया है. इसके अलावा 46 छात्रों को 40 लाख से अधिक वार्षिक पैकेज प्राप्त हुआ है.' :- कृपा शंकर सिंह, प्लेसमेंट अधिकारी, पटना IIT

इसे भी पढ़ें : आईआईटी पटना के 9 छात्रों को मिला ₹61.3 लाख का पैकेज

प्लेसमेंट पाने के बाद पटना आईआईटी की छात्रा स्नेहा सिन्हा ने बताया कि काफी खुशी महसूस हो रही है कि बड़े-बड़े कंपनियों ने हमारे साथियों को अच्छा पैकेज पर चुना है. उन्होंने यह भी कहा कि कोविड से स्थिति 2 सालों से थी वह काफी अच्छी नहीं थी. इसके बावजूद भी पटना आईआईटी के तरफ से ऑनलाइन क्लासेस और ऑनलाइन माध्यम के जरिए हम सभी लोगों ने अपना क्लास और अन्य कार्य किया था. आईआईटी पटना काफी अच्छी सुविधा है. हम सभी लोगों को इस स्थिति में भी पढ़ाने का काम किया.

वहीं, 30 लाख से अधिक वार्षिक पैकेज प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 68 है. कैंपस में चल रहे प्लेसमेंट ड्राइव में बीटेक और एमटेक कुल 300 से अधिक छात्र भाग ले रहे हैं. जिसमें बीटेक के 78 फीसदी छात्रों को और एमटेक के 40 फीसदी से ज्यादा छात्रों को प्लेसमेंट मिल चुका है. प्लेसमेंट ड्राइव का पहला चरण दिसंबर के तीसरे सप्ताह में समाप्त हो जाएगा. कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सभी प्रोटोकॉल पालन करते हुए वर्चुअल मोड में प्लेसमेंट ड्राईव आयोजन किया जा रहा है. जिसमें वर्चुअली तरीके से छात्र हिस्सा ले रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : पटना IIT के छात्रों ने बनाई अनोखी मशीन, 3 सेकेंड में कोरोना वायरस कर देगी खत्म

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP.

पटना : कोरोना महामारी और बेरोजगारी संकट के बीच (In Midst of Unemployment Crisis) अब पटना आईआईटी (Patna IIT) से अच्छी खबर सामने आई है. 2022 में पासआउट होने वाले 252 छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट में नौकरी (Patna IIT Campus Placement) का ऑफर मिला है. इनमें 9 छात्रों को 61 लाख से ज्यादा सालाना पैकेज दिया गया है. ये ऑफर अमेरिका की मल्टिनेशनल कंप्यूटर टेक्नोलॉजी कॉरपोरेशन कंपनी ओरेकेल ने दिया है.

इसे भी पढ़ें : हाजीपुर के लेबर ऑफिसर के कई ठिकानों पर निगरानी का छापा, कैश गिनते-गिनते अधिकारी हुए परेशान
वहीं, पटना आईआईटी के पीआरओ सह फैकलिटी डॉ. राजेंद्र एन प्रमाणिक ने बताया कि पिछले साल से इस साल तक 96 ऑफर मिले थे. इस बार प्लेसमेंट मिलने की संख्या अबतक 162.50% की वृद्धि हुई है. संस्थान के तरफ से भी अच्छा प्रदर्शन दिया गया है. कोविड को लेकर भी पटना आईआईटी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. आगे भी अच्छा रहने की उम्मीद है. साथ ही उन्होंने कहा कि पटना आईआईटी के छात्रों को नेशनल एवं इंटरनेशनल ऑफर भी मिले हैं. इस बार औसतन वेतन भी बढ़ाया गया है. देश में ही ओरेकल इंडिया ने आईआईटी पटना के 9 स्टूडेंट को 61.32 लाख का उत्तम घरेलू पैकेज दिया है.

देखें वीडियो


'पिछले साल के बजाय इस साल पटना आईआईटी का प्लेसमेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन दिखा है. पिछले साल 100 ऑफर मिले थे लेकिन इस बार 252 ऑफर टॉप कंपनियों के तरफ से पटना आईआईटी के बच्चों को मिला है. सबसे ज्यादा बीटेक के बच्चों को ऑफर दिया गया है. 252 में से 9 छात्रों को 61. 32 लाख का सालाना पैकेज दिया गया है. इसके अलावा 46 छात्रों को 40 लाख से अधिक वार्षिक पैकेज प्राप्त हुआ है.' :- कृपा शंकर सिंह, प्लेसमेंट अधिकारी, पटना IIT

इसे भी पढ़ें : आईआईटी पटना के 9 छात्रों को मिला ₹61.3 लाख का पैकेज

प्लेसमेंट पाने के बाद पटना आईआईटी की छात्रा स्नेहा सिन्हा ने बताया कि काफी खुशी महसूस हो रही है कि बड़े-बड़े कंपनियों ने हमारे साथियों को अच्छा पैकेज पर चुना है. उन्होंने यह भी कहा कि कोविड से स्थिति 2 सालों से थी वह काफी अच्छी नहीं थी. इसके बावजूद भी पटना आईआईटी के तरफ से ऑनलाइन क्लासेस और ऑनलाइन माध्यम के जरिए हम सभी लोगों ने अपना क्लास और अन्य कार्य किया था. आईआईटी पटना काफी अच्छी सुविधा है. हम सभी लोगों को इस स्थिति में भी पढ़ाने का काम किया.

वहीं, 30 लाख से अधिक वार्षिक पैकेज प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 68 है. कैंपस में चल रहे प्लेसमेंट ड्राइव में बीटेक और एमटेक कुल 300 से अधिक छात्र भाग ले रहे हैं. जिसमें बीटेक के 78 फीसदी छात्रों को और एमटेक के 40 फीसदी से ज्यादा छात्रों को प्लेसमेंट मिल चुका है. प्लेसमेंट ड्राइव का पहला चरण दिसंबर के तीसरे सप्ताह में समाप्त हो जाएगा. कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सभी प्रोटोकॉल पालन करते हुए वर्चुअल मोड में प्लेसमेंट ड्राईव आयोजन किया जा रहा है. जिसमें वर्चुअली तरीके से छात्र हिस्सा ले रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : पटना IIT के छात्रों ने बनाई अनोखी मशीन, 3 सेकेंड में कोरोना वायरस कर देगी खत्म

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.