ETV Bharat / city

IGIMS के एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित, परिवार के 5 सदस्य भी पाॉजिटिव, मचा हड़कंप - Corona Infection Cases in Patna

आईजीआईएमएस के एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित (Doctor Corona Infected in Patna) पाये गये हैं. उनके 5 परिजन भी संक्रमित हैं. इस मामले के सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन पहले की तुलना में अधिक सतर्कता बरत रहा है. यहां इलाज कराने आने वाले मरीजों के लिए कई तरह की व्यवस्था की गयी है. पढ़ें पूरी खबर.

Corona Infection Cases in Patna
Corona Infection Cases in Patna
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 11:55 AM IST

पटना: कोरोना संक्रमण के मामले (Corona Infection Cases in Patna) एक बार फिर तेजी से सामने आने लगे हैं. आईजीआईएमएस पटना के ईएनटी विभाग के एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाये गये (IGIMS Patna doctor Corona infected) हैं. इस घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. उस डॉक्टर के परिवार के 5 सदस्या भी पॉजिटिव पाये गये हैं. फिलहाल डॉक्टर के कॉन्टेक्ट में आये सभी लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. अस्पताल प्रशासन ने मास्क के बगैर आईजीआईएमएस में एंट्री बन्द कर दी है. ओपीडी में इलाज कराने आने वाले मरीजों का भी रैपिड टेस्ट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कोरोना की चौथी लहर को लेकर IGIMS की तैयारी पूरी, अधीक्षक बोले- इस बार नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी

आईजीआईएमएस के अधीक्षक मनीष मंडल (IGIMS Superintendent Manish Mandal) ने बताया कि संस्थान में भीड़-भाड़ के कारण काउंटर की व्यवस्था बाहर की गई है. साथ ही भर्ती होने वाले जो मरीज हैं, आज से उनकी भी जांच होगी. जो इलाज कराने आयेंगे, उनका पहले रैपिड टेस्ट होगा. उसके बाद ही डॉक्टर उनका इलाज करेंगे. मनीष मंडल ने कहा कि ऐसे भी सर्जरी करने वाले मरीजों की आरटीपीसीआर जांच पहले से ही होती रही है. अब और अधिक सतर्कता की जरुरत है. इसीलिए आज से नए नियम से मरीज देखे जायेंगे. बिना मास्क लगाये आईजीआईएमएस में प्रवेश बन्द करवा दिया गया है. ज्यादा भीड़भाड़ नहीं हो, इसका इंतजाम भी किया गया है.

कोरोना की चौथी लहर को लेकर अस्पताल में तैयारी पूरी: आईजीआईएमएस के अधीक्षक ने कहा कि इस बार कोरोना के मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कोई दिक्कत नहीं होगी. ऑक्सीजन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना के मरीज जो भी हैं, उनमें ज्यादातर सर्दी-खांसी की शिकायत देखी जा रही है. जान का कोई खास खतरा नहीं है. फिर भी लोगों को सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग, जो कोरोना गाइडलाइन में कहा गया है. उसका पालन करना चाहिए. लोगों को सतर्क रहना चाहिए. जिससे कोरोना का संक्रमण कम हो.

गंभीर मरीजों को किया जाएगा भर्ती: अधीक्षक मनीष मंडल ने कहा कि आईजीआईएमएस में डॉक्टरों की पूरी टीम तैयार है. गंभीर मरीज जो कोरोना से पीड़ित होंगे, उन्हें भर्ती लिया जाएगा. जिन्हें कोरोना के हल्के लक्षण होंगे, उन्हें दवा देकर यहां से छोड़ दिया जाएगा. कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह से सतर्कता बरतना जरूरी है. देश के कई शहरों में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं और कोरोना के इलाज के लिए आईजीआईएमएस पूरी तरह से तैयार है.

अस्पताल में ऑक्सीजन, बेड उपलब्ध: अधीक्षक ने कहा कि सभी लोगों ने कोरोना की तीन लहरों को देखा है. किस तरह से मरीजों का इलाज होता है. डॉक्टरों की टीम को सब कुछ पता है. इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. जो भी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाएंगे. उनके समुचित इलाज की व्यवस्था यहां पर अस्पताल प्रशासन ने किया है. जो गंभीर मरीजों होंगे, उन्हें भर्ती किया जाएगा और उसके लिए ऑक्सीजन और बेड पूरी तरह से उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें: देश में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए पटना एयरपोर्ट पर बरती जा रही सतर्कता, यात्रियों की हो रही जांच

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: कोरोना संक्रमण के मामले (Corona Infection Cases in Patna) एक बार फिर तेजी से सामने आने लगे हैं. आईजीआईएमएस पटना के ईएनटी विभाग के एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाये गये (IGIMS Patna doctor Corona infected) हैं. इस घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. उस डॉक्टर के परिवार के 5 सदस्या भी पॉजिटिव पाये गये हैं. फिलहाल डॉक्टर के कॉन्टेक्ट में आये सभी लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. अस्पताल प्रशासन ने मास्क के बगैर आईजीआईएमएस में एंट्री बन्द कर दी है. ओपीडी में इलाज कराने आने वाले मरीजों का भी रैपिड टेस्ट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कोरोना की चौथी लहर को लेकर IGIMS की तैयारी पूरी, अधीक्षक बोले- इस बार नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी

आईजीआईएमएस के अधीक्षक मनीष मंडल (IGIMS Superintendent Manish Mandal) ने बताया कि संस्थान में भीड़-भाड़ के कारण काउंटर की व्यवस्था बाहर की गई है. साथ ही भर्ती होने वाले जो मरीज हैं, आज से उनकी भी जांच होगी. जो इलाज कराने आयेंगे, उनका पहले रैपिड टेस्ट होगा. उसके बाद ही डॉक्टर उनका इलाज करेंगे. मनीष मंडल ने कहा कि ऐसे भी सर्जरी करने वाले मरीजों की आरटीपीसीआर जांच पहले से ही होती रही है. अब और अधिक सतर्कता की जरुरत है. इसीलिए आज से नए नियम से मरीज देखे जायेंगे. बिना मास्क लगाये आईजीआईएमएस में प्रवेश बन्द करवा दिया गया है. ज्यादा भीड़भाड़ नहीं हो, इसका इंतजाम भी किया गया है.

कोरोना की चौथी लहर को लेकर अस्पताल में तैयारी पूरी: आईजीआईएमएस के अधीक्षक ने कहा कि इस बार कोरोना के मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कोई दिक्कत नहीं होगी. ऑक्सीजन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना के मरीज जो भी हैं, उनमें ज्यादातर सर्दी-खांसी की शिकायत देखी जा रही है. जान का कोई खास खतरा नहीं है. फिर भी लोगों को सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग, जो कोरोना गाइडलाइन में कहा गया है. उसका पालन करना चाहिए. लोगों को सतर्क रहना चाहिए. जिससे कोरोना का संक्रमण कम हो.

गंभीर मरीजों को किया जाएगा भर्ती: अधीक्षक मनीष मंडल ने कहा कि आईजीआईएमएस में डॉक्टरों की पूरी टीम तैयार है. गंभीर मरीज जो कोरोना से पीड़ित होंगे, उन्हें भर्ती लिया जाएगा. जिन्हें कोरोना के हल्के लक्षण होंगे, उन्हें दवा देकर यहां से छोड़ दिया जाएगा. कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह से सतर्कता बरतना जरूरी है. देश के कई शहरों में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं और कोरोना के इलाज के लिए आईजीआईएमएस पूरी तरह से तैयार है.

अस्पताल में ऑक्सीजन, बेड उपलब्ध: अधीक्षक ने कहा कि सभी लोगों ने कोरोना की तीन लहरों को देखा है. किस तरह से मरीजों का इलाज होता है. डॉक्टरों की टीम को सब कुछ पता है. इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. जो भी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाएंगे. उनके समुचित इलाज की व्यवस्था यहां पर अस्पताल प्रशासन ने किया है. जो गंभीर मरीजों होंगे, उन्हें भर्ती किया जाएगा और उसके लिए ऑक्सीजन और बेड पूरी तरह से उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें: देश में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए पटना एयरपोर्ट पर बरती जा रही सतर्कता, यात्रियों की हो रही जांच

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.