पटना:बिहार में नई सरकार बनने के बाद बीजेपी के नेता कानून व्यवस्था काे लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं. भाजपा नेता जंगल राज आने की बात कह रहे हैं. रविवार काे बीजेपी प्रवक्ता राम सागर सिंह ने एक वीडियो के माध्यम से राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार में राक्षस राज (monster raj in bihar) आ गया है. इस बयान पर 'हम' पार्टी के प्रधान महासचिव दानिश रिजवान ने पलटवार किया.
इसे भी पढ़ेंः बोले सुशील मोदी, RJD समर्थकों ने थाने में घुसकर DSP की पिटाई की, यही 'जनता राज' है
दानिश रिजवान (Principal Secretary General Danish Rizwan) ने कहा कि जब से बीजेपी सरकार से बाहर आई है उनके नेता में छटपटाहट इतनी बढ़ी है कि कुछ से कुछ बयानबाजी कर रहे हैं. अभी सरकार बने दो महीना भी नहीं हुआ है और उन्हें बिहार में अपराध बढ़ा दिख रहा है. सच्चाई यह है कि जहां भी कोई घटना होती है पुलिस प्रशासन तुरत कार्रवाई करती है. उन्होंने कहा कि पटना के थाने में जो घटना हुई उसके लिए राजद को बदनाम किया गया.
जिस नेता का नाम राजद से जोड़कर बीजेपी नेताओं ने बयान दिया उसके बारे में राजद ने स्पष्ट कर दिया कि आठ साल पहले पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया है. और उस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. जिसकी गलती थी उसे जेल भेज दिया गया. दानिश रिजवान ने कहा कि बिहार में जनता का राज है और अभी जो सरकार है सुशासन की सरकार है. कानून का राज है, जो अपराध करेगा वो बचेगा नहीं.
इसे भी पढ़ेंः सूखाग्रस्त इलाकों में CM नीतीश का हवाई सर्वेक्षण, इन जिलों का लिया जायजा
"बीजेपी के नेताओं को उत्तर प्रदेश नहीं दिख रहा है. एनसीआरबी का डाटा में सबसे ज्यादा अपराध यूपी में हो रहा है जबकि बिहार में ऐसा नहीं है. बीजेपी नेता को उत्तर प्रदेश के बारे में बोलना चाहिए जहां महाराक्षस राज है और उनके पार्टी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं. अपराध लगातार बढ़ रहा है.बिहार को बदनाम करने के फिराक में बिहार बीजेपी के नेता लगे हुए हैं"-दानिश रिजवान, प्रधान महासचिव, हम
वास्तविक में देखें तो बिहार में अब मंगल राज (highest crime in UP in NCRB data) आ गया है. जनता अब बेफिक्र बिना खौफ काम कर रही है. रात के 12 बजे भी लोग आराम से एक जगह से दूसरे जगह जा रहे हैं. बीजेपी के नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. जनता उनके बयानों के बारे में जानती है समय आने पर जवाब देगी.