पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) के धनरूआ कोविड सेंटर (Covid Center) पर उमड़ रही भीड़ और लोगों का हंगामा प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोल रही है. प्रशासनिक बदइंतजामी के कारण आए दिन कोविड टीकाकरण (Covid Vaccination) हंगामे की भेंट चढ़ रहा है. धनरूआ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेत विभिन्न कोविड सेंटरों पर इन दिनों कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) के लिए खूब भीड़ उमड़ रही है और इसके चलते हंगामा हो रहा है.
ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के मामले पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई 12 अगस्त तक टली
लगातार उमड़ रही भीड़ प्रशासनिक व्यवस्था को न केवल आइना दिखा रही है बल्कि प्रशासनिक बदइंतजामी की भी पोल खोल रही है. सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनरूआ में विभिन्न पंचायतों से सैकड़ों लोग कोविड का टीका लेने के लिए पहुंचे थे. यहां पर कई घंटों तक हंगामा होता रहा. भीड़ से निपटने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी. इसका नतीजा यह हुआ कि हंगामा के चलते महज डेढ़ घंटे बाद कोविड टीकातरण का कार्य बंद कर दिया गया. इसके चलते महिलाओं में काफी आक्रोश है.
वहीं, कई समाजसेवी एवं जदयू किसान प्रकोष्ठ के विधानसभा प्रभारी ने जिलाधिकारी से पंचायत स्तरीय वैक्सीनेशन की मांग की. उन्होंने स्थानीय प्रशासन की तैयारी पर सवाल उठाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस भीड़ और अव्यवस्था के कारण टीका लेने वाले और टीकाकरण से जुड़े कर्मचारी भी परेशान हैं.